Advertisement
trendingPhotos628502
photoDetails1hindi

Entertainment News (22 January): कंगना ने लगाई सैफ को लताड़, धर्मेंद्र का मां के लिए दुलार, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

सैफ अली खान का नया गाना ओले ओले.... धूम मचा रहा है. साथ ही 'शुक्राणु: हुई इमोशन की नसबंदी' का प्रोमो भी खूब पसंद किया जा रहा है. बॉलीवुड की आज की बड़ी खबरों पर एक नजर.

धर्मेंद्र ने मां से पूछा था, तू हमेशा जिंदा रहेगी ना, फोटो शेयर कर हुए भावुक

1/5
धर्मेंद्र ने मां से पूछा था, तू हमेशा जिंदा रहेगी ना, फोटो शेयर कर हुए भावुक

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. अक्सर वह अपने फार्म हाउस की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हैं, जहां वह अधिकतर समय गुजारते हैं. अब उन्होंने इससे इतर अपनी मां की तस्वीर शेयर करते हए एक इमोशनल मैसेज लिखा है. (क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)

'जवानी जानेमन' के 'ओले ओले 2.0' ने किया धमाल

2/5
'जवानी जानेमन' के 'ओले ओले 2.0' ने किया धमाल

इन दिनों बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान एक विवादित बयान देकर चर्चा में हैं. इसी बीच उनकी आगामी फिल्म 'जवानी जानेमन' का एक गाना भी धूम मचाने रिलीज हो चुका है. जी हां! सैफ अली खान  एक बार फिर अपने सिग्नेचर सॉन्ग 'ओले ओले' के न्यू वर्जन 'ओले ओले 2.0 (Ole Ole 2.0)' से धमाल मचा रहे हैं.  (क्लिक करके देखें  वीडियो और खबर)

किसी 'पंगे' से डरे बिना सैफ अली खान पर बरसीं कंगना रनौत

3/5
किसी 'पंगे' से डरे बिना सैफ अली खान पर बरसीं कंगना रनौत

सैफ अली खान इन दिनों अपने बयान को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. उन्होंने कहा था कि मेरा मानना है कि भारत की अवधारणा अंग्रेजों ने दी और यह शायद इससे पहले नहीं थी. भारत के अस्तित्व पर ही सवाल उठाने वाले इस बयान को लेकर सैफ ट्रोल हो रहे हैं. इस पर कंगना रनौत ने उन्हें करारा जवाब दिया है. (क्लिक करके पढ़ें खबर)

 

बीवियों को मुसीबत समझने वाले पतियों को शिल्पा शेट्टी ने यूं लगाई लताड़

4/5
बीवियों को मुसीबत समझने वाले पतियों को शिल्पा शेट्टी ने यूं लगाई लताड़

शिल्पा शेट्टी इस वीडियो में बड़ी-सी बिंदी और सिर पर पल्लू लिए बैठी हैं और कह रही हैं, जो लोग अपनी बीवियों को मुसीबत समझते हैं, मैं उनको ये बताना चाहती हूं कि ये मुसीबत खुद चलकर नहीं आई थी. आप खुद लेने गए थे बैंड बाजा लेकर. (क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर)

'शुक्राणु : हुई इमोशन की नसबंदी' है चर्चा में

5/5
'शुक्राणु : हुई इमोशन की नसबंदी' है चर्चा में

जब इंदिरा गांधी सरकार ने इमरजेंसी लगाई थी. उसी दौरान एक मुद्दा था नसबंदी. सरकार ने जनसंख्या पर लगाम लगाने के लिए नसबंदी कार्यक्रम शुरू किया था, जिसका काफी विरोध हुआ था. अब इसी मुद्दे पर फिल्म आ रही है 'शुक्राणु: हुई इमोशन की नसबंदी', जो कॉमेडी के जरिए लोगों को इस घटना की पूरी जानकारी देगी. (क्लिक करके देखें प्रोमो)

(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़