Advertisement
trendingPhotos663365
photoDetails1hindi

'स्त्री' से डराया अब देशभक्ति वाले किरदार में नजर आएंगी Flora Saini, देखिए तस्वीरें...

देशभक्ति पर आधारित फ्लोरा सैनी की शॉर्ट फिल्म रिलीज के लिए तैयार

1/7

अपनी शॉर्ट  फिल्म 'मदरलैंड' के जल्द ही ऑनलाइन रिलीज होने को लेकर  फ्लोरा सैनी (Flora Saini) काफी उत्साहित हैं.

2/7

'स्त्री' और वेब सीरीज 'गंदी बात' में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री अब नए कलेवर में सामने आने के लिए तैयार हैं. 

3/7

देशभर में लॉकडाउन लागू होने की बात कहते हुए फ्लोरा ने कहा, "मुझे खुशी है कि फिल्म जल्द ही यूट्यूब पर रिलीज हो रही है और कोई भी इसे कभी भी देख सकता है.'' 

4/7

उन्होंने आगे कहा, ''यह फिल्म वास्तव में साल 2018 में बनी थी और हमें लंदन सिटी फिल्म फेस्टिवल और वर्जिन स्प्रिंग सिनेफेस्ट जैसे फिल्म समारोहों में शामिल होने का अवसर भी मिला था."

5/7

फ्लोरा ने बताया कि अब जब हर कोई घर पर ही है, तो हमने इसे रिलीज करने की योजना बनाई है. 

6/7

शॉर्ट फिल्म का लेखन, निर्माण और निर्देशन विवेक नारंग ने किया है. 

7/7

इस बारे में विवेक ने कहा, फिल्म का प्रमुख थीम, हमारे भिन्नता से ऊपर उठने की हमारी क्षमता के साथ हमारे विचार और दुश्मनों से हमारी मातृभूमि की रक्षा के लिए एकसाथ खड़ा होना ही है. फ्लोरा खुद को भाग्यशाली महसूस करती हैं कि उन्हें देशभक्ति वाली लघु फिल्म में काम करने का मौका मिला. सभी फोटो साभार: Instagram@Florasaini

ट्रेन्डिंग फोटोज़