आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बचपन में काफी चबी थीं, जिस वजह से उनके दोस्त उन्हें आलू बुलाया करते थे. बाद में उनका निकनेम आलू ही पड़ गया
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के पापा ने उनका निकनेम मिट्ठू रख दिया था, वो प्यार से इसी नाम से बुलाते थे. एक्ट्रेस को उनका ये नाम पसंद नहीं था, जिसे उन्होंने बदल कर मिमि कर लिया था.
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) को बचपन के दिनों में घरवाले नुशेश्वर कहकर बुलाते थे. अब विराट कोहली ने इस नाम को छोटा कर दिया है और वो नुश्की बुलाते हैं.
वरुण धवन (Varun Dhawan) को परिवार के सभी लोग पप्पु बुलाते हैं. उन्होंने एक बार कहा था कि उनको ये निकनेम मैक्सिकन ड्रग लॉर्ड की याद दिलाता है.
रणबीर कपूर (ranbir Kapoor) को नीतू कपूर प्यार से रेमंड बुलाती है. उनका मानना है कि पूरी तरह से मर्द हैं, इसलिए उन्होंने ये नाम दिया है.
एश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) के परिवार वालों ने भी उन्हें एक प्यारा सा निकनेम दिया था. उनके बचपन के दिनों में सभी उन्हें गुल्लु बुलाते थे.
कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने अपने लॉकडाउन वीडियो में बताया था कि उन्हें घर पर कोकी बुलाया जाता है. साथ ही उन्होंने बताया कि उनके खड़े बालों की वजह से उन्हें सेंटर शॉक भी कहा जाता था.
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) ने बताया था कि उनकी लंबी गर्दन की वजह से पापा अनिल कपूर उन्हें जिराफ बुलाते हैं.
शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) को शुरुआती दिनों से ही शाशा कहकर बुलाया जाता था. अब उनके फैंस भी उन्हें इसी नाम से बुलाते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़