अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ निकाह के बंधन में बंधने वाली एक्ट्रेस गौहर खान (Gauahar Khan) के साथ कई विवाद भी जुड़े हैं. एक बार स्टेज शो के दौरान एक लड़के ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था, जिस घटना को वे आज तक नहीं भूल पाई हैं.
एक्ट्रेस गौहर खान ने बिग बॉस 7 (Big Boss 7 Winner) जीता था. वे लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड जैद दरबार के साथ रिलेशनशिप में थी. जिसे उसके अंतिम मुकाम तक पहुंचाते हुए उन्होंने आज निकाह कर लिया.
गौहर और जैद दरबार का निकाह मुंबई के आईटीसी मराठा लग्जरी होटल में हुआ. कोविड प्रोटोकॉल लागू रहने की वजह से निकाह में दोनों के परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए. इस दौरान दोनों के निकाह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
गौहर खान (Gauahar Khan) कई विवादों से भी जुड़ी रही. बिग बॉस 7 के दौरान उनका टीवी एक्टर कुशाल टंडन के साथ भी अफेयर शुरू हुआ, जो घर से निकलने के बाद भी जारी रहा. हालांकि बाद में दोनों अलग हो गए और दोनों के बीच कड़वाहट भी आ गई.
बिग बॉस गौहर खान (Gauahar Khan) ग्लैमर्स दिखने के लिए 2011 में अपनी लिप सर्जरी भी करा चुकी हैं. लेकिन उनकी लिप सर्जरी कामयाब नहीं रही, जिसके चलते उन्होंने कई शो की शूटिंग रद्द कर दी थी. घटना के समय गौहर खान 'खान सिस्टर्स' की शूटिंग कर रही थी. जिसमें गौहर और उनकी बहन निगार की जीवनी को दिखाया जा रहा था.
गौहर खान ने बाद में एक इंटरव्यू में अपने लिप सर्जरी के अनुभव को साझा किया. गौहर ने कहा,'लिप सर्जरी टेंपरेरी थी, जिसका असर तीन-चार घंटे के लिए रहता है. सर्जरी के बाद मेरे लिप्स का जो लुक सामने आया, वह मुझे पसंद नहीं आया. इस वजह मैंने कुछ समय के लिए खान सिस्टर्स की शूटिंग रोक दी थी.'
गौहर खान (Gauahar Khan) के लिए हनी सिंह के रियलिटी शो 'रॉ स्टार' का फिनाले काफी दिक्कतों भरा रहा. स्टेज पर शो को होस्ट करने के दौरान किसी लड़के ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. जिससे उन्हें गहरा धक्का लगा था. आरोपी ने थप्पड़ मारने की वजह बताते हुए कहा था कि गौहर मुस्लिम हैं, इसलिए उन्हें इतने छोटे कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
गौहर खान एक बार कानूनी विवाद में भी फंस चुकी हैं. मुकदमा दर्ज करवाने वाली मैगजीन का कहना था कि गौहर ने अपने इंटरव्यू के दौरान ली गई फोटो को शेयर किया. जबकि वह उस मैगजीन के कवर छपी ही नहीं थी. (साभार गौहर खान इंस्टाग्राम)
ट्रेन्डिंग फोटोज़