Advertisement
trendingPhotos893674
photoDetails1hindi

Hema-Dharmendra Anniversary: ड्रीमगर्ल और हीमैन की लवस्टोरी है माइंडब्लोइंग

Hema Malini Dharmendra Marriage Anniversary: बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की लवस्टोरी आज भी जवां दिलों के लिए एक उदाहरण के तौर पर पेश की जाती है. ये दोनों आज ही के दिन साल 1980 में एक-दूसरे को सात जन्मों के लिए साथी बनाया था. आज इस सेलेब्रिटी कपल की 41वीं मैरिज एनिवर्सरी (Hema Malini Dharmendra Marriage Anniversary) है, इस मौके पर जानते हैं इनकी प्यारी सी लवस्टोरी के बारे में कुछ खास बातें... 

4 दशक से ज्यादा का साथ

1/8
4 दशक से ज्यादा का साथ

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी (Hema Malini) शादी के बाद 4 दशक से भी ज्यादा वक्त से साथ हैं. वह चार दशक से भी लंबे वक्त से अपनी शादीशुदा लाइफ को एन्जॉय कर रहे हैं. 

ऐसे हुई पहली मुलाकात और प्यार

2/8
ऐसे हुई पहली मुलाकात और प्यार

जब 1970 के दशक में दोनों के बीच प्यार हुआ, उससे पहले ही धर्मेंद्र (Dharmendra) की शादी प्रकाश कौर से हो चुकी थी. हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म 'तुम हसीन मैं जवान' के सेट पर हुई थी. इस बाद इस जोड़ी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया. जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ था तब वो पहले से ही शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे. 

इन स्टार्स ने भी किया था हेमा को प्रपोज

3/8
इन स्टार्स ने भी किया था हेमा को प्रपोज

अपनी ऑटोबायोग्राफी 'हेमा मालिनी: द ऑथोराइज्ड बायोग्राफी' में हेमा मालिनी ने खुलासा किया है कि अपने समय के दो सुपरस्टार जितेंद्र, संजीव कपूर ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. लेकिन वो धर्मेंद्र थे जिन्होंने हेमा मालिनी का दिल जीता था.

हेमा ने बताई थी ये खास बात

4/8
हेमा ने बताई थी ये खास बात

इसके बाद हेमा मालिनी ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया था, 'जिस पल मैंने धरम जी को देखा, मैंने जान गई की वो मेरे लिए ही बने हैं. मैं उनके साथ जिंदगी बिताना चाहती थी. मैं ये भी चाहती थी कि इस शादी से किसी को नुकसान ना हो. उनकी पहली पत्नी और बच्चों ने उनके जीवन में मेरे हस्तक्षेप को कभी महसूस नहीं किया. मैंने उनसे शादी की, लेकिन मैंने उन्हें अपने पहले परिवार से कभी दूर नहीं किया.'

दोनों ने बदला था धर्म

5/8
दोनों ने बदला था धर्म

जैसा कि हम आपको बता चुके हैं कि धर्मेंद्र पहले से ही शादीशुदा थे, ऐसे में हेमा मालिनी से शादी करने के लिए दोनों ने पहले अपना धर्म परिवर्तन करना पड़ा था. धर्म परिवर्तन के वक्त हेमा मालिनी ने अपना नाम आयशा बी रखा और धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान कर लिया था. इस स्टार कपल की दो बेटियां हैं और इनकी जोड़ी को आज भी बॉलीवुड की सबसे प्यारी जोड़ियों में गिना जाता है.

डायरेक्टर को मारा था थप्पड़

6/8
डायरेक्टर को मारा था थप्पड़

बीते साल हेमा मालिनी (Hema Malini) और ईशा देओल (Isha Deol) 'द कपिल शर्मा शो' का हिस्सा बनीं थी. यहां ईशा ने मां के साथ मिलकर अपनी पहली किताब 'अम्मा मियां' को प्रमोट किया और दोनों ने शो पर कई दिलचस्प खुलासे भी किए. इस शो के दौरान हेमा मालिनी ने पति धर्मेंद्र (Dharmendra) के बारे में कई दिलचस्प खुलासा किए. धर्मेंद्र (Dharmendra) के गुस्से को पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने देखा था जब उन्होंने डायरेक्टर सुभाष घई को थप्पड़ मार दिया था. जी हां धर्मेंद्र ने फिल्म 'क्रोधी' के सेट पर सुभाष घई को थप्पड़ लगाया था. 

हेमा को बिकिनी पहनाना चाहते थे डायरेक्टर

7/8
हेमा को बिकिनी पहनाना चाहते थे डायरेक्टर

उस फिल्म में हेमा मालिनी को धर्मेंद्र के अपोजिट कास्ट किया गया था. दरअसल, फिल्म के शूटिंग के समय सुभाष घई ने हेमा को एक सीन के लिए बिकनी पहनने के लिए कहा था. लेकिन हेमा ने ऐसा करने से मना कर दिया था. सुभाष के बार-बार कहने पर हेमा ने स्विमिंग पूल सीन के लिए बिकिनी पहन ली. लेकिन ये बात जब धर्मेंद्र को पता चली उनका गुस्सा सातवे आसमान पर पहुंच गया. धर्मेंद्र ने शूटिंग के दौरान ही सुभाष घई को थप्पड़ लगा दिया. उन्होंने गुस्से में लगातार थप्पड़ मारे. बाद में फिल्म के निर्माता रंजीत ने उनका गुस्सा शांत करवाया. लेकिन धर्मेंद ने इस घटना के चलते सुभाष को चेतावनी तक दे दी थी. 

कराया था पूरा अस्पताल बुक

8/8
कराया था पूरा अस्पताल बुक

हेमा ने एक इंटरव्यू में बताया कि दोनों बेटियों ईशा और अहाना की डिलिवरी के दौरान धर्मेंद्र ने उनके नाम पर पूरा अस्पताल बुक करवा दिया था ताकि इस दौरान फैंस उन्हें डिस्टर्ब न कर सकें. आपको बता दें कि हेमा ने धर्मेंद्र से 1979 में शादी की थी. 1981 में उन्होंने ईशा और 1985 में बेटी अहाना को जन्म दिया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़