Advertisement
trendingPhotos937498
photoDetails1hindi

Hina Khan ने फिर किया दिलकश अदाओं से घायल, Photos देख फैंस भर रहे आंहें

Hina Khan Latest Photoshoot: हिना खान (Hina Khan) ने एक बार फिर दिलकश फोटोशूट के साथ फैंस का दिल जीता है. हिना खान (Hina Khan) के कातिलाना अंदाज ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. इस बार हिना फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस में रफल वन शोल्डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. देखिए हिना की ये ग्लैमरस अदाएं...

हिना का कातिलाना अंदाज

1/7
हिना का कातिलाना अंदाज

अपने स्टाइल और खूबसूरती के लिए पसंद की जाने वालीं एक्ट्रेस हिना खान ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर अपनी इन तस्वीरों से तहलका मचा दिया है. (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan)

हिना खान बनीं पिंकी

2/7
हिना खान बनीं पिंकी

तस्वीरों में हिना फ्लोरल कलर की शॉर्ट ड्रेस में काफी गॉर्जियस नजर आ रही हैं. (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan)

स्वैग ने जीते दिल

3/7
स्वैग ने जीते दिल

इन फोटोज में हिना खान का अंदाज और स्वैग देखने लायक है. (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan)

 

क्यूट है ये लुक

4/7
क्यूट है ये लुक

हिना इस ड्रेस में बेहद प्यारी दिख रहीं है, फैंस उनके इस लुक को काफी पसंद कर रहे हैं. (Photo-Instagram)

बालों का भी क्या कहना

5/7
बालों का भी क्या कहना

इन तस्वीरों में हिना का स्पेशल हेयर स्टाइल भी लोगों का ध्यान खींच रहा है. क्योंकि कई पोज में हिना अपने बालों को सहलाती नजर आ रही हैं. (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan)

मजबूत कैप्शन

6/7
मजबूत कैप्शन

तस्वीरों को शेयर करते हुए हिना ने कैप्शन में लिखा है, 'मजबूत दिमाग और कोमल दिल रखिए.' (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan) 

इस शो से मिली पहचान

7/7
इस शो से मिली पहचान

बता दें कि हिना खान ने फेमस टीवी शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत की थी. (फोटो साभार -Instagram@Hinakhan)

ट्रेन्डिंग फोटोज़