Advertisement
trendingPhotos686738
photoDetails1hindi

Aamir Khan की लाडली बेटी Ira Khan ने पहनी सौतेली मां की दी साड़ी, देखें PHOTOS

आमिर खान की बेटी इरा खान अपनी फोटो वीडियो के चलते लाइमलाइट में बनी रहती हैं. 

इरा खान का साड़ी में ट्रेडिशनल लुक

1/6
इरा खान का साड़ी में ट्रेडिशनल लुक

ऑरेंज साड़ी में इरा खान का ट्रेडिशनल लुक हर किसी का दिल जीत रहा है. आमिर खान की लाडली बेटी कम ही ऐसे अवतार में नजर आाती हैंय  

सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

2/6
सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

इरा खान सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं इंस्टाग्राम पर आपको इरा खान की एक से बढ़कर एक फोटो वीडियो देखने को मिल जाएंगे

बोल्ड अवतार में शेयर करती हैं फोटो

3/6
बोल्ड अवतार में शेयर करती हैं फोटो

इरा खान के इंस्टाग्राम पर आपको उनकी बोल्ड अवतार में कई फोटो देखने के मिल जाएंगी. 

रेड डाउन में ढा रहीं कहर

4/6
रेड डाउन में ढा रहीं कहर

इरा खान का ड्रेसिंग सेंस लाजवाब है. रेड गाउन में उनकी ये फोटो बेहद खूबसूरत है 

सौतेली मां की साड़ी में आईं नजर

5/6
सौतेली मां की साड़ी में आईं नजर

इरा खान को ये साड़ी उनकी सौतेली मां किरण राव  ने दी है जैसा कि इरा के एक कमेंट में उनकी कजन ने पूछा कि ये साड़ी किरण ऑटी ने क्या गिफ्ट की है. 

लॉकडाउन में परिवार के साथ बिता रहीं समय

6/6
लॉकडाउन में परिवार के साथ बिता रहीं समय

लॉकडाउन में इरा खान अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं. सोशल मीडिया पर भी वो पूरी तरह से एक्टिव हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़