Lakme Fashion Week 2021: टीवी की दुनिया की खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) ने ट्रेडिशनल ड्रेस में रैंप वॉक किया. इस मौके पर हिना खान (Hina Khan) की खूबसूरत अदाओं ने ऐसा जादू चलाया कि हर किसी की आंखें उन पर ही थम कर रह गईं. आइए आपको दिखाते हैं हिना खान (Hina Khan) का ये रॉयल अंदाज...
मुंबई में होने वाले लैक्मे फैशन वीक 2021 (Lakme Fashion Week 2021) में हिना खान ने रविवार अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरा.
हिना खान इस इवेंट में एक ब्रांड की शो-स्टॉपर बनकर पहुंचीं, जहां उन्होंने अपनी एंट्री के साथ ही हर किसी का दिल जीत लिया.
हिना खान ने इस इवेंट में Label Tatwamm Couture के लिए रैंप वॉक किया था.
यहां हिना ब्लू कलर के हेवी लुक वाले लहंगे में नजर आईं. हिना के इस ट्रेडिशनल रॉयल अंदाज ने महफिल लूट ली.
हिना खान ने स्टेज पर ऐसे लुक्स दिए हैं जैसे अपनी निगाहों से ही सबको घायल कर देंगी.
रैंप पर हिना खान (Hina Khan) का कॉन्फिडेंस हर किसी को पसंद आ रहा था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़