बिग बॉस के ऐसे कंटेस्टेंट्स जिन्होंने सबकी नाक में दम कर रखा था
बिग बॉस के सारे सीजन में से अपनी बेतुकी हरकतों और बातों के लिए मशहूर डॉली बिंद्रा का नाम नहीं भूला जा सकता. डॉली का फेमस डायलाॅग 'बाप पे मत जाना' काफी फेमस हुआ था जिनकी वजह से लोगों ने उन्हें पहचानना शुरू कर दिया था.
'बिग बॉस' सीजन 12 के कंटेस्टेंट श्रीसंत के इतने नखरे थे की बाकी कंटेस्टेंट के साथ-साथ दर्शक भी उनकी हरकतों से परेशान हो गए थे.
सीजन 13 के कंटेस्टेंट स्वामी ओम ने भी लोगों की नाक में दम करके रखा हुआ था. ये ज्यादा दिनों तक शो के मेहमान नहीं रह पाए.
'बिग बॉस' सीजन 10 की कंटेस्टेंट प्रियंका जग्गा भी इस लिस्ट में काफी मशहूर हैं, प्रियंका ने भी अपनी बातों और हरकतों से दर्शकों को खूब परेशान किया.
'बिग बॉस' में आई संभावना सेठ से तो हर कोई वाकिफ होगा. संभावना सेठ दूसरे सीजन में नजर आईं थी. संभावना सेठ का जितना गुस्सा मशहूर हुआ तो उतना ही उनके नखरे भी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़