Mirzapur 3 News

alt
Radhika Apte and Rasika Duggal: यह स्क्रीन पर राज करने वाली महिलाओं की समय और युग है और हम सभी दर्शक भी इस इन सभी महिलाओं का स्क्रीन पर जमकर इंतजार करते हैं और दिल खोलकर इनसे प्यार करते हैं! अभिनेत्रियों से अपरंपरागत और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने से लेकर नए अंदाज में कहानियों के पीछे की ताकत बनने तक- भारतीय सिनेमा बदल रहा है, फीमेल लीड्स के अंदाज नए हो चुके हैं. वेबसीरीज में हमेशा महिलाओं का चौंकाने वाला रूप सामने आया है. वहीं अब जल्द ही कुछ और दमदार महिला किरदार हमारे सामने आने के लिए तैयार हैं. इसलिए सभी में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा. पहले एक ही सीरीज से धमाल मचा चुकीं दो एक्ट्रेस अब आने वाले समय में दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं. 
Mar 16,2022, 20:43 PM IST
Read More

Trending news