'मिर्जापुर 2 (Mirzapur 2)' में भोली सी लड़की बनीं हर्षिता गौर असल जिंदगी में बेहद ग्लैमरस हैं.
हर्षिता का जन्म दिल्ली में और उनकी पढ़ाई नोएडा के एमेटी यूनिवर्सिटी से हुई है.
कम ही लोग जानते हैं कि एक्ट्रेस के साथ हर्षिता एक क्लासिकल डांसर भी हैं.
उन्होंने कथक डांस की भी ट्रेनिंग ली हुई है.
स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही वो ड्रामा में हिस्सा लिया करती थीं.
एक्टिंग की दुनिया में आने से पहले हर्षिता मॉडलिंग करती थीं.
उन्होंने टीवी शो 'साड्डा हक' से करियर की शुरुआत की.
हर्षिता ने डाबर वाटिका हेयर ऑयल, गार्नियर लाइट क्रिम और सनसिल्क सहित कई विज्ञापन भी किए हैं.
अब 'मिर्जापुर' में हर्षिता की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. (सभी फोटो साभार: Instagram@HarshitaGaur)
ट्रेन्डिंग फोटोज़