भारत में महिलाओं के लिए अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग (स्तनपान) कराना हमेशा से एक बड़ी समस्या रही है. खासतौर से सफर के दौरान या फिर किसी पब्लिक प्लेस में उनके लिए ऐसा कर पाना मुश्किल हो जाता है. एक तरफ तमाम महिलाएं ऐसा करने में सहज महसूस नहीं करतीं तो वहीं तमाम पुरुष भी खुलेआम एक मां द्वारा अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराने को अश्लील या गलत मानते हैं. इस मानसिकता का सामना बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेसेज ने भी किया है. चलिए जानते हैं आज ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में.
सोशल मीडिया पर आज नेहा धूपिया (Neha Dhupia) की बेटी मेहर की तस्वीरों की जमकर तारीफें होती हैं. फैंस उन्हें क्यूट और मासूम बताते हैं लेकिन जब नेहा (Neha Dhupia) ने अपनी नन्हीं बेटी को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की तो उन्हें जमकर ट्रोल किया गया था.
तमाम बॉलीवुड फिल्मों का हिस्सा रह चुकीं लीजा हेडन (Lisa Haydon) सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. तब शायद ही कभी उन्हें ट्रोल किया गया होगा. लेकिन जब उन्होंने अपने बच्चे को स्तनपान कराते हुए एक तस्वीर शेयर कर दी तो लोग उन्हें संस्कारों का पाठ पढ़ाने चले आए.
एक्ट्रेस एमी जैक्सन (Amy Jackson) ने भी अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. इस फोटो पर उन्हें तमाम सोशल मीडिया यूजर्स ने ट्रोल किया था.
बॉलीवुड एक्ट्रेस सेलिना जेटली (Celina Jaitley) ने साल 2012 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया था. उन्होंने जब अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फोटो शेयर की तो उन्हें भी तमाम लोगों ने अश्लील और शर्मनाक बताया था.
इस लिस्ट में सिर्फ बॉलीवुड एक्ट्रेस ही नहीं हैं. टीवी शो 'कुमकुम भाग्य' (Kumkum Bhagya) की एक्ट्रेस शिखा सिंह (Shikha Singh) भी ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए तस्वीर शेयर करने के लिए ट्रोलिंग का शिकार हो चुकी हैं.
मलयालम फिल्मों की एक्ट्रेस गिलू जोसेफ (Gilu Joseff) ने भी अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिसके लिए उन्हें ट्रोल किया गया. लेकिन यहां पर हर सोशल मीडिया यूजर को ये सोचने की जरूरत है कि आखिर एक मां के लिए अपने बच्चे को ब्रेस्टफीडिंग कराना गलत कैसे हो सकता है? आखिर इन सभी तस्वीरों मे ऐसा क्या है जो उन्हें अश्लील लगता है?
ट्रेन्डिंग फोटोज़