Advertisement
trendingPhotos838114
photoDetails1hindi

PHOTOS: Kajol के नए फोटोशूट से नहीं हटेंगी आपकी निगाहें, फैंस बोले-'Boss Lady'

Kajol Photoshoot: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल (Kajol) अपने खुशमिजाज अंदाज से जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट फोटोशूट के वजह से चर्चा में हैं. ग्रीन ड्रेस में काजोल बेहद सुंदर लग रही हैं. फैंस इस नए रूप की खूब तारीफ कर रहे हैं. आप भी देखिए काजोल का ये बदला बदला अंदाज...

काजोल का नया फोटोशूट

1/5
काजोल का नया फोटोशूट

बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल ने हाल ही में जंपसूट में फोटोशूट करवाया है. 'बॉस लेडी' अवतार में कराए गए उनके इस फोटोशूट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.

ग्रीन कलर के जंपसूट में दिखीं एक्ट्रेस

2/5
ग्रीन कलर के जंपसूट में दिखीं एक्ट्रेस

इन तस्वीरों में काजोल ग्रीन कलर के जंपसूट में नजर आ रही हैं. जिसके साथ न्यूड टोन मेकअप, बीमिंग हाइलाइटर, स्मोकी आईज, न्यूड लिप्स और स्लीक हेयर रखा था.

 

काजोल का बदला-बदला अंदाज

3/5
काजोल का बदला-बदला अंदाज

एक्ट्रेस काजोल का ये बदला-बदला अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

 

फैंस कर रहे तारीफ

4/5
फैंस कर रहे तारीफ

जंपसूट में V शेप नेकलाइन बनी है, जिसे सिर से पैर तक एक जैसा लुक दिया गया है. वहीं, कमर के बीचों बीच टेपर्ड यानी ड्रॉपिंग पैटर्न बना है. 

 

काजोल आखिरी बार फिल्म 'तान्हाजी' में नजर आई थीं

5/5
काजोल आखिरी बार फिल्म 'तान्हाजी' में नजर आई थीं

काजोल आखिरी बार फिल्म 'तान्हाजी' में नजर आई थीं. उनकी ओटीटी पर पहली फिल्म 'त्रिभंगा' है, जो हाल ही में रिलीज हुई है. (फोटो साभार: काजोल इंस्टाग्राम) 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़