बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन (Ajay Devgn) की अपकमिंग फिल्म 'भुज- द प्राइड ऑफ इंडिया' भी युद्ध पर आधारित है. फिल्म के निर्देशक अभिषेक दुधइया हैं. फिल्म में संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा भी लीड रोल में नजर आएंगे.
बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (siddharth malhotra) की यह फिल्म युद्ध पर आधारित फिल्म है. विष्णुवर्धन के निर्देशन में बन रही यह फिल्म कैप्टन विक्रम बत्रा की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में सिद्धार्थ के साथ कियारा आडवाणी भी हैं.
फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ या सैम बहादुर की जिंदगी पर आधारित इस फिल्म में भी विक्की कौशल दिखाई देंगे. विक्की फिल्म में सैम मानेकशॉ का किरदार निभा रहे हैं. मानेकशॉ के नेतृत्व में देश ने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत हासिल की थी.
क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह पर आधारित इस फिल्म में विक्की कौशल अहम किरदार निभा रहे हैं. फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार है और कहानी रितेश शाह ने लिखी है.
फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) एटीएस चीफ वीर सूर्यवंशी के किरदार में दिखाई देंगे. रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म पिछले साल रिलीज होने वाली थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसकी रिलीज को टालना पड़ गया था. फिल्म में कटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में दिखाई देंगी.
साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने डायरेक्टर शंकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कमल हसन (Kamal Haasan) लीड रोल में दिखाई देंगे. वहीं विद्युत जामवाल विलेन के किरदार में दिखाई देंगे. फिल्म में काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) फीमेल लीड रोल में हैं.
स्पेस मैन राकेश शर्मा पर आधारित फिल्म 'सारे जहां से अच्छा' की लीड स्टारकास्ट अभी तक फाइनल नहीं हुई है. हालांकि इस फिल्म के लिए शाहरुख खान और आमिर खान जैसे कई बड़े नामों को एप्रोच किया गया था. खबरों की मानें तो, इस फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का नाम फाइनल हो सकता है.
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम (John Abraham) इस आगामी एक्शन थ्रिलर 'अटैक' में आतंकवादियों से लड़ेंगे. इस फिल्म के निर्देशक लक्ष्मी राज आनंद हैं. फिल्म में जॉन के साथ जैकलिन फर्नांडीस और रकुल प्रीत सिंह लीड रोल में नजर आएंगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़