Advertisement
trendingPhotos787420
photoDetails1hindi

इस तरह सेलेब्स भाई-बहनों ने मनाया Bhai Dooj का त्योहार, देखें PHOTOS

दिवाली के बाद भाई दूज का त्योहार मनाया जाता है. दिवाली की तरह ही बॉलीवुड में भाई दूज की भी बड़ी धूम रहती है. इस मौके पर सेलेब्स खूब एंजॉय करते हैं और फैमिली टाइम स्पेंड करते हैं. 

 

सारा अली खान - इब्राहिम

1/6
सारा अली खान - इब्राहिम

सारा अली खान ने भी सभी को भाई दूज की बधाई दी है. इसके साथ ही भाई इब्राहिम के साथ तस्वीरें शेयर की. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा कि वे अपने भाई को मिस कर रही हैं. साथ ही लिखा कि उन्हें इंतजार है कि वे जल्द वापस आए और सारा उन्हें परेशान कर सकें. सारा डार्क ब्लू सूट में काफी खूबसूरत लग रही है. वहीं उनके भाई भी इंडियन वियर पहने दिख रहे हैं. 

 

कंगना रनौत

2/6
कंगना रनौत

कंगना के भाई की हाल ही में ग्रैंड वेडिंग हुई, जिसकी झलक खुद कंगना ने शेयर की. इससे कुछ दिनों पहले कंगना के चचेरे भाई की भी शादी हुई थी. भाई दूज के मौके पर कंगना ने भाइयों के साथ तस्वीर ट्ववीट कर सभी को भाई दूज की बधाई दी. 

 

माधुरी दीक्षित

3/6
माधुरी दीक्षित

माधुरी दीक्षित ने सभी को भाई दूज की बधाई दी. माधुरी ने अपने ट्विटर पर भाई के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वो बेहद प्यारी लग रहीं हैं. ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा, 'हम आज भाइयों और बहनों के बीच प्यार के बंधन का त्योहार मनाते हैं. इस मौके पर मैं आपको थोड़ा ज्यादा याद कर रही हूं. आपको देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती. 

 

अनुष्का शर्मा

4/6
अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा ने भी इस खास मौके पर इंस्टाग्राम पर अपने भाई के साथ बच्चपन की तस्वीर शेयर की. इस पर उन्होंने दिल वाला इमोजी भी बनाया. इसके साथ ही सभी को भाई दूज की बधाई दी.

 

रिद्धिमा कपूर - रणबीर कपूर

5/6
रिद्धिमा कपूर - रणबीर कपूर

ऋषि कपूर के दुनिया से चले जाने के बाद कपूर खानदान का हर त्योहार इस साल फीका है. फिर भी भाई दूज के मौके पर रिधिमा ने अपने भाई को याद किया और फोटो पोस्ट की.

 

एकता कपूर

6/6
एकता कपूर

बालाजी टेलीफिल्म्स की ओनर एकता कपूर ने सभी को भाई दूज की बधाई दी थी. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक ग्रीटिंग मैसेज शेयर किया था. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़