Advertisement
trendingPhotos719819
photoDetails1hindi

बेटी त्रिशाला पर जान छिड़कते हैं Sanjay Dutt, बर्थडे पर वायरल हुईं तस्वीरें

संजय दत्त का आज जन्मदिन है और इस मौके पर उनकी फोटो बेटी त्रिशाला दत्त के साथ जमकर वायरल हो रही है. 

त्रिशाला दत्त और संजय दत्त

1/6
त्रिशाला दत्त और संजय दत्त

संजय दत्त अपनी बेटी त्रिशाला से हर रोज मुलाकात नहीं कर पाते हैं लेकिन वो उनके दिल के बेहद करीब हैं.

 

संजय दत्त की लाडली हैं त्रिशाला

2/6
संजय दत्त की लाडली हैं त्रिशाला

संजय दत्त बेशक आज मान्यता दत्त से शादी कर चुके हैं और दोनों के दो बच्चे भी हैं लेकिन उनका अपनी बेटी त्रिशाला के लिए प्यार कहीं से भी कम नहीं हुआ है. 

 

अमेरिका में सेटल हैं त्रिशाला

3/6
अमेरिका में सेटल हैं त्रिशाला

संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला दत्त अपने नाना-नानी के साथ अमेरिका में रहती हैं.

 

त्रिशाला पर जमकर प्यार लुटाते हैं संजय दत्त

4/6
त्रिशाला पर जमकर प्यार लुटाते हैं संजय दत्त

इन पुरानी फोटो को देखकर लगता है कि संजय दत्त अपनी बेटी त्रिशाला पर जमकर प्यार लुटाते हैं.

 

पहली पत्नी की बेटी हैं त्रिशाला दत्त

5/6
पहली पत्नी की बेटी हैं त्रिशाला दत्त

संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं त्रिशाला दत्त जिसका ब्रेन ट्यूमर से सालों पहले निधन हो गया था. 

ब्रेन ट्यूमर से हुआ था त्रिशाला की मां का निधन

6/6
ब्रेन ट्यूमर से हुआ था त्रिशाला की मां का निधन

त्रिशाला दत्त की मां का ब्रेन ट्यूमर से 1996 में देहांत हो गया था.

ट्रेन्डिंग फोटोज़