Advertisement
trendingPhotos1169334
photoDetails1hindi

इस सुपरस्टार के दामाद हैं '3 इडियट्स' के 'राजू', सिर्फ इतनी सी उम्र में रचानी पड़ी थी शादी

Sharman Joshi Love Story: बॉलीवुड अभिनेता शरमन जोशी ने फिल्मी परदे पर कई यादगार किरदार निभाए हैं और दर्शकों को इंप्रेस किया है. शरमन जोशी की रियल लाइफ लव स्टोरी भी किसी फिल्म से कम नहीं है.

 

प्रेम चोपड़ा का दामाद

1/6
प्रेम चोपड़ा का दामाद

शरमन जोशी सुपरस्टार प्रेम चोपड़ा के दामाद हैं.  43 साल का ये एक्टर प्यार में इस कदर दीवाना हो गया था. इसने महज 21 साल की उम्र में ही प्रेरणा चोपड़ा से शादी रचा ली थी. 

गुजराती ब्राह्मण

2/6
गुजराती ब्राह्मण

स्टाइल', 'फरारी की सवारी', 'रंग दे बसंती' जैसी कई शानदार फिल्मों में नजर आ चुके शरमन जोशी तीन बच्चों के पिता भी हैं. नागपुर में जन्मे शरमन जोशी गुजराती ब्राह्मण फैमिली से ताल्लुक रखते हैं. शरमन जोशी के पिता अरविंद जोशी गुजराती थिएटर से जुड़े थे. उनकी बहन मानसी जोशी की शादी बॉलीवुड एक्टर रोहित रॉय से हुई थी.

 

लव स्टोरी

3/6
लव स्टोरी

शरमन और प्रेम चोपड़ा की बेटी प्रेरणा चोपड़ा की मुलाकात एक-दूसरे से तब हुई थी जब वे कॉलेज में पढ़ रहे थे. कहते हैं शरमन जोशी को प्रेरणा से पहली ही नजर में प्यार हो गया था. प्रेरणा को भी शरमन काफी पसंद आए थे. एक-दूसरे को पसंद करने वाली शरमन और प्रेरणा ने एक-दूसरे से कभी अपने दिल की बातें नहीं कही.

21 साल की उम्र में रचाई

4/6
21 साल की उम्र में रचाई

हालांकि दोनों की मुलाकात होती रही. कहते हैं कि दोनों को एक-दूसरे से कभी अपने प्यार का इजहार नहीं किया. दोनों 1999 में एक-दूसरे से मिलने लगे थे और महज एक साल बाद साल 2000 में 15 जनवरी को शादी के बंधन में बंध गए. शरमन तब केवल 21 साल के थे जब शादी का फैसला लिया. 

 

शादी को हो चुके हैं 22 साल

5/6
शादी को हो चुके हैं 22 साल

अब इस शादी को करीब 22 साल हो चुके हैं और शरमन-प्रेरणा तीन बच्चों के पैरंट्स हैं. बेटी ख्याना जोशी (2005) के अलावा दो ट्विन्स बेटे विहान और वरयान जोशी (2009) हैं. शरमन जहां ऐक्टिंग की दुनिया से जुड़े हैं वहीं वाइफ प्रेरणा एक बिजनसवुमन हैं.

 

गाया ये गाना

6/6
गाया ये गाना

शरमन ने साल 1999 में 'गॉडमदर' से बॉलीवुड में एंट्री मारी. वहीं पॉप्युलर फिल्म '3 इडियट्स' में एक्टिंग के साथ-साथ प्लेबैक (Give Me Some Sunshine, Give Me Some Rain) सिंगिंग भी किया.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़