Advertisement
trendingPhotos634014
photoDetails1hindi

अपने बर्थडे पर इस एक्ट्रेस ने शेयर की ऐसी PICS, लोगों ने कहा- 'यकीन नहीं हो रहा...'

एमी ने अपना 28वां जन्मदिन बहुत ही शानदार तरीके से सेलिब्रेट किया.

इस फिल्म से मिली अच्छी खासी पहचान

1/5
इस फिल्म से मिली अच्छी खासी पहचान

एमी की इन तस्वीरों को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. लोग इस तस्वीर पर लिख रहे हैं कि 'यकीन नहीं हो रहा कि एमी एक बच्चे की मां हैं.' बता दें, रजनीकांत की सुपरहिट फिल्म '2.0' से एमी को अच्छी खासी पहचान मिली. इस फिल्म में वह एक रोबोट की भूमिका में नजर आई थीं.

इसलिए चर्चा में आई थीं एमी

2/5
इसलिए चर्चा में आई थीं एमी

एमी पिछले साल तब सबसे ज्यादा चर्चा में आई थीं, जब शादी से पहले ही वह प्रेग्नेंट हो गई थीं. 

पिछले साल की थी नई जिंदगी की शुरुआत

3/5
पिछले साल की थी नई जिंदगी की शुरुआत

एक्ट्रेस-मॉडल एमी ने अपने अरबपति बॉयफ्रेंड के साथ पिछले साल पर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की थी.

प्रतीक बब्बर को कर चुकी हैं डेट

4/5
प्रतीक बब्बर को कर चुकी हैं डेट

बता दें, एमी जैक्सन बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर को डेट कर चुकी हैं, लेकिन उनका रिश्ता शादी तक नहीं पहुंच पाया. 

2015 में हुई थी एमी और जॉर्ज की मुलाकात

5/5
2015 में हुई थी एमी और जॉर्ज की मुलाकात

एमी जैक्सन और जॉर्ज की पहली मुलाकात साल 2015 में एक फ्रेंड के जरिए लंदन में हुई. इसके बाद दोनों का रिश्ता शुरू हुआ. जॉर्ज पानायियोटौ रियल स्टेट टायकून एंड्रियास पानायियोटौ के बेटे हैं. जॉर्ज का खुद का अपना एक एक्सपेन्सिव नाइट क्लब क्वीन सिटी भी है. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें एमी जैक्सन के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़