पांच सालों में मुन्नी काफी बदल चुकी हैं, जिन्हें हम मुन्नी के नाम से जानते हैं, दरअसल उनका पूरा नाम हर्षाली मल्होत्रा है.
बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में सलमान खान के बाद अगर किसी के बारे में सबसे ज्यादा बात हुई है, तो वो हैं उनकी मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा.
फिल्म में भले ही हर्षाली ने गूंगी लड़की का किरदार निभाया हो, लेकिन फिल्म की रिलीज के बाद इस नन्हीं सी अदाकारा का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला था.
हर्षाली ने इस फिल्म से पहले भी कुछ टीवी सीरियलों का हिस्सा रह चुकी हैं. उन्हें एक्टिंग के अलावा गाने का भी बेहद शौक है.
बड़े होकर सलमान खान जैसा सुपरस्टार बनने की ख्वाहिश रखने वाली हर्षाली सोशल नेटवर्किंग इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं.
इंस्टाग्राम पर हर्षाली को 3 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें हर्षाली मल्होत्रा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)
ट्रेन्डिंग फोटोज़