Advertisement
trendingPhotos695125
photoDetails1hindi

इंटरनेट पर छाया Parineeti Chopra का बोल्ड अंदाज, कहर ढा रही हैं तस्वीरें

फोटो में, वह एक काली लेस कोर्सेट के साथ हाई-वैस्टेड पैंट के साथ जैकेट पहने हुए हैं और एक कैप लगाए हुए हैं. 

बैंड बाजा बारात (मेरा वर्जन)

1/5
बैंड बाजा बारात (मेरा वर्जन)

परिणीति चोपड़ा ने फोटो को कैप्शन दिया, 'बैंड बाजा बारात (मेरा वर्जन).'

'जबरिया जोड़ी' में आई थीं नजर

2/5
'जबरिया जोड़ी' में आई थीं नजर

अभिनेत्री को आखिरी बार फिल्म 'जबरिया जोड़ी' में बड़े पर्दे पर देखा गया था. 

इन फिल्मों में आने वाली हैं नजर

3/5
इन फिल्मों में आने वाली हैं नजर

वर्तमान में उनकी तीन फिल्में हैं- 'संदीप और पिंकी फरार', हॉलीवुड फिल्म 'द गर्ल ऑन द ट्रेन' की रीमेक और 'साइना' पाइपलाइन में हैं.

'संदीप और पिंकी फरार' की टल गई थी रिलीज डेट

4/5
'संदीप और पिंकी फरार' की टल गई थी रिलीज डेट

उनकी फिल्म 'संदीप और पिंकी फरार' 20 मार्च को रिलीज होनी वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे पोस्टपोन कर दिया गया. 

फिर से अर्जुन के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

5/5
फिर से अर्जुन के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

इस फिल्म में उनके साथ 'इशकजादे' के सह-कलाकार अर्जुन कपूर भी हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें परिणीति चोपड़ा के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़