साक्षी को फिल्म 'सोनू के टिट्टू की स्वीटी' फिल्म के एक गाने बोम 'बॉम डिग्गी डिग्गी' ने रातों रात एक चमकता हुआ सितारा बना दिया था.
साक्षी का जन्म 22 जनवरी 1993 को यूपी के कानपुर में हुआ था.
स्कूलिंग पूरी कर साक्षी ने दिल्ली से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की.
इंजीनियरिंग करने के दौरान ही साक्षी का रुझान मॉडलिंग की तरफ गया.
इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर साक्षी अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुबंई चली गई.
मुबंई जाने के बाद साक्षी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत पंजाबी एल्बम सॉन्ग 'कुड़िए स्नैपचैट वालिए' सॉन्ग से किया.
इंस्टाग्राम पर साक्षी के 38 लाख फॉलोअर्स हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें साक्षी मलिक के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)
ट्रेन्डिंग फोटोज़