Advertisement
trendingPhotos619060
photoDetails1hindi

PICS: अपनी इन तस्वीरों से सोशल मीडिया पर कहर ढा रही हैं साक्षी मलिक

साक्षी को फिल्म 'सोनू के टिट्टू की स्वीटी' फिल्म के एक गाने बोम 'बॉम डिग्गी डिग्गी' ने रातों रात एक चमकता हुआ सितारा बना दिया था.

कानपुर की हैं साक्षी

1/6
कानपुर की हैं साक्षी

साक्षी का जन्म 22 जनवरी 1993 को यूपी के कानपुर में हुआ था. 

इंजीनियर की डिग्री भी ले चुकी हैं साक्षी

2/6
इंजीनियर की डिग्री भी ले चुकी हैं साक्षी

स्कूलिंग पूरी कर साक्षी ने दिल्ली से अपनी इंजीनियरिंग पूरी की.

इंजीनियरिंग करते वक्त मॉडलिंग पर थी नजर

3/6
इंजीनियरिंग करते वक्त मॉडलिंग पर थी नजर

इंजीनियरिंग करने के दौरान ही साक्षी का रुझान मॉडलिंग की तरफ गया.

मॉडलिंग करने मुंबई का सफर किया तय

4/6
मॉडलिंग करने मुंबई का सफर किया तय

इंजीनियरिंग की डिग्री लेकर साक्षी अपने सपनों को पूरा करने के लिए मुबंई चली गई.

इस गाने में पहली बार आई थीं नजर

5/6
इस गाने में पहली बार आई थीं नजर

मुबंई जाने के बाद साक्षी ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत पंजाबी एल्बम सॉन्ग 'कुड़िए स्नैपचैट वालिए' सॉन्ग से किया.

38 लाख हैं इंस्टा फॉलोअर्स

6/6
38 लाख हैं इंस्टा फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर साक्षी के 38 लाख फॉलोअर्स हैं. (फोटो साभारः सारी तस्वीरें साक्षी मलिक के इंस्टाग्राम अकाउंट से ली गई हैं)

ट्रेन्डिंग फोटोज़