Advertisement
trendingPhotos726956
photoDetails1hindi

PICS: इन एक्टर्स ने कृष्ण बनकर पढ़ाया धर्म का पाठ, मशहूर हुआ हर किरदार

आज देशभर में श्रीकृष्णा जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है.

नीतीश भारद्वाज

1/5
नीतीश भारद्वाज

कृष्ण का नाम लेते ही सबसे पहले नीतीश भारद्वाज का जिक्र होता है. बीआर चोपड़ा के हिट शो 'महाभारत' में उन्होंने कृष्ण का रोल इतनी बेहतरीन अंदाज से निभाया कि लोग उन्हें पूजने लगे.

 

सर्वदमन डी बनर्जी

2/5
सर्वदमन डी बनर्जी

रामानंद सागर के शो 'श्री कृष्ण' में बड़े कृष्ण का रोल सर्वदमन डी बनर्जी ने निभाया था. कृष्ण का किरदार सर्वदमन ने ऐसा निभाया कि उन्हें आज भी याद किया जाता है. उनकी मनमोहक हंसी और डायलॉग डिलीवरी आज भी लोगों को याद है.

सौरभ राज जैन

3/5
सौरभ राज जैन

एक्टर सौरभ राज जैन टीवी का जाना माना चेहरा हैं. वे कई माइथोलॉजिकल महादेव, कृष्ण, विष्णु बने हैं. लेकिन सबसे ज्यादा लोकप्रियता उन्हें 2013 में आए शो महाभारत से मिली. 

 

सुमेध

4/5
सुमेध

कृष्णा के रोल में सुमेध को टीवी इंडस्ट्री में अपार सफलता हासिल की है और सोशल मीडिया पर उनके फैंस की संख्या रोज बढ़ रही है. 

 

धृति भाटिया

5/5
धृति भाटिया

कलर्स के शो 'जय श्री कृष्ण' में नन्हे कान्हा ने खूब सुर्खियां बटोरी. दिलचस्प बात ये है कि शो में कृष्ण का रोल बच्ची धृति भाटिया ने निभाया था. धृति की क्यूटनेस, एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी ने लोगों का दिल जीत लिया था. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़