बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली नम्रता ने महेश बाबू से शादी की है. वह दो बच्चों की मां हैं और खुशहाल जीवन जी रही हैं.
नम्रता ने 1993 में मिस इंडिया टाइटल जीता था. उन्होंने मिस यूनिवर्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें वह टॉप 6 में रही थीं.
बॉलीवुड में नम्रता ने सलमान खान की फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से कदम रखा. उन पर फिल्माया गया गाना ओ जाना, ये माना, तू है मेरा दीवाना... सुपरहिट हुआ था.
उन्होंने तेलुगु फिल्म 'वामसी' साइन की थी, जिसमें उनके साथ महेश बाबू थे. इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. दोनों का अफेयर करीब 4 साल तक रहा. इसके बाद महेश बाबू ने नम्रता से 10 फरवरी को शादी कर ली.
संजय दत्त के साथ 'वास्तव' में काम करके नम्रता ने पहचान बना ली थी, लेकिन उन्होंने शादी करके घर बसाया और बॉलीवुड से गायब सी हो गईं.
नम्रता के दो बच्चे हैं. वह अक्सर अपने पति महेश बाबू की फिल्मों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.
कभी अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाने वाली नम्रता का लुक काफी बदल चुका है. वह फिट तो उतनी ही हैं, लेकिन मायानगरी की चकाचौंध से दूर एक सिंपल लाइफ जी रही हैं.
(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)
ट्रेन्डिंग फोटोज़