Advertisement
trendingPhotos628418
photoDetails1hindi

सलमान की ये हीरोइन बॉलीवुड से दूर जी रही हैं ऐसी LIFE, फोटोज देख हैरान हो जाएंगे

बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती से सबको दीवाना बनाने वाली नम्रता ने महेश बाबू से शादी की है. वह दो बच्चों की मां हैं और खुशहाल जीवन जी रही हैं. 

1993 में जीता था मिस इंडिया टाइटल

1/6
1993 में जीता था मिस इंडिया टाइटल

नम्रता ने 1993 में मिस इंडिया टाइटल जीता था. उन्होंने मिस यूनिवर्स के लिए भारत का प्रतिनिधित्व किया था, जिसमें वह टॉप 6 में रही थीं.

सलमान खान की फिल्म से किया था डेब्यू

2/6
सलमान खान की फिल्म से किया था डेब्यू

बॉलीवुड में नम्रता ने सलमान खान की फिल्म 'जब प्यार किसी से होता है' से कदम रखा. उन पर फिल्माया गया गाना ओ जाना, ये माना, तू है मेरा दीवाना... सुपरहिट हुआ था.

ऐसे हुआ था महेश बाबू से प्यार

3/6
 ऐसे हुआ था महेश बाबू से प्यार

उन्होंने तेलुगु फिल्म 'वामसी' साइन की थी, जिसमें उनके साथ महेश बाबू थे. इसी फिल्म के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी. दोनों का अफेयर करीब 4 साल तक रहा. इसके बाद महेश बाबू ने नम्रता से 10 फरवरी को शादी कर ली.

'वास्तव' से बनी थी पहचान

4/6
'वास्तव' से बनी थी पहचान

संजय दत्त के साथ 'वास्तव' में काम करके नम्रता ने पहचान बना ली थी, लेकिन उन्होंने शादी करके घर बसाया और बॉलीवुड से गायब सी हो गईं.

दो बच्चों की मां हैं नम्रता

5/6
दो बच्चों की मां हैं नम्रता

नम्रता के दो बच्चे हैं. वह अक्सर अपने पति महेश बाबू की फिल्मों से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. 

मायानगरी से दूर जी रही हैं फैमिली लाइफ

6/6
मायानगरी से दूर जी रही हैं फैमिली लाइफ

कभी अपनी खूबसूरती से लोगों को दीवाना बनाने वाली नम्रता का लुक काफी बदल चुका है. वह फिट तो उतनी ही हैं, लेकिन मायानगरी की चकाचौंध से दूर एक सिंपल लाइफ जी रही हैं.

(फोटो साभार : इंस्टाग्राम)

ट्रेन्डिंग फोटोज़