Advertisement
trendingPhotos1150977
photoDetails1hindi

Dolly Javed in Purple Dress: एक चेन पर टिकी है उर्फी जावेद की बहन डॉली की पूरी ड्रेस, Photos ने और बढ़ाया पारा

नई दिल्ली: उर्फी जावेद (Urfi Javed) की छोटी बहन डॉली जावेद (Dolly Javed) की पॉपुलैरिटी काफी बढ़ती जा रही है. इस पॉपुलैरिटी को और भुनाने और लाइमलाइट में रहने के लिए डॉली भी कोई कसर नहीं छोड़ रहीं. सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली डॉली ने पर्पल ड्रेस में अपन मां के साथ ऐसी तस्वीरें शेयर कर दी हैं कि वो वायरल हो रही हैं. देखिए डॉली जावेद की नई तस्वीरें.

डॉली का पर्पल वनपीस

1/5
डॉली का पर्पल वनपीस

लेटेस्ट तस्वीरों में डॉली पर्पल कलर की शॉर्ट ड्रेस में नजर आ रही हैं.

चेन पर टिकी ड्रेस

2/5
चेन पर टिकी ड्रेस

डॉली की ये ड्रेस एक चेन पर टिकी हुई है. यानी कि ड्रेस में स्ट्रिप की जगह चेन लगी हुई है. 

लुक

3/5
लुक

डॉली तस्वीरों में ओपन हेयर और लाइट मेकअप में दिखीं.

 

मां के साथ आईं नजर

4/5
मां के साथ आईं नजर

इन तस्वीरों में डॉली के साथ उनकी मां भी नजर आ रही हैं. 

 

कैप्शन खींच रहा ध्यान

5/5
कैप्शन खींच रहा ध्यान

इन तस्वीरों को डॉली ने सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा- 'आपको जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं मां. आप बहुत सुंदर हो. आपको दुनिया की सारी खुशियां मिले. आई लव यू सो मच.'

ट्रेन्डिंग फोटोज़