The Sabarmati Report: हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को हैरान कर दिया कि वो एक्टिंग से ब्रेक ले रहे हैं. इसी बीच पीएम मोदी आज उनकी हालिया रिलीज फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे.
Trending Photos
PM Modi Will Watch Film The Sabarmati Report: हाल ही में विक्रांत मैसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने एक्टिंग से ब्रेक लेने की खबर अपने फैंस के साथ शेयर कर उनको चौंका दिया. हालांकि, इसके पीछे क्या कारण है इसके बारे में उन्होंने खुलकर कुछ नहीं बताया. उनका कहना है कि वो कुछ समय अपने परिवार के साथ बिताना चाहते हैं. अगले साल 2025 में विक्रांत की कुछ फिल्मों में नजर आएंगे, जिनमें निरंजन अयंगर की 'आंखों की गुस्ताखियां' और 'यार जिगरी' के नाम शामिल है.
इसी बीच देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी सोमवार, 2 दिसंबर की शाम 4 बजे फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' देखेंगे. ये फिल्म 15 नवंबर, 2024 को रिलीज हुई थी और गोधरा कांड की कहानी पर आधारित है. इसमें विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा ने मुख्य किरदार निभाए हैं. अब तक ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर करीब 19.57 करोड़ रुपये कमा चुकी है. दर्शकों और समीक्षकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. ये फिल्म 2002 में गोधरा में हुई घटना पर आधारित है, जिसमें साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगाई गई थी.
#BigBreaking : PM मोदी आज शाम 4 बजे BJP सांसदों के साथ देखेंगे साबरमती रिपोर्ट फिल्म.#PMModi #ThSabarmatiReport #SabarmatiReport #Film #BJP #VikrantMassey | #ZeeNews pic.twitter.com/WPAKpCmWKk
— Zee News (@ZeeNews) December 2, 2024
फिल्म को मिली थी पीएम मोदी की तारीफ
इससे पहले पीएम मोदी ने विक्रांत मैसी की इस फिल्म की तारीफ करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, 'ये अच्छा है कि सच अब सामने आ रहा है और आम लोग इसे देख सकते हैं. फर्जी कहानी ज्यादा समय तक टिक नहीं सकती. आखिर में, सच जरूर सामने आता है'. इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी फिल्म की टीम से मिले थे और फिल्म की तारीफ करते हुए कहा था, 'कितनी भी कोशिश कर ली जाए, कोई ताकतवर सिस्टम सच को हमेशा छिपाकर नहीं रख सकता. 'द साबरमती रिपोर्ट' ने साहस दिखाते हुए इस सिस्टम को चुनौती दी है और उस भयानक घटना की सच्चाई सबके सामने लाई है'.
'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर मिली थी विक्रांत को धमकियां
फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन धीरज सरना ने किया है. धीरज सरना एक जाने-माने टीवी एक्टर और निर्देशक हैं. उन्होंने इस फिल्म के जरिए गोधरा कांड की हकीकत लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है. इस फिल्म की निर्माता एकता कपूर हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान विक्रांत मैसी ने अपने एक इंटरव्यू में ये खुलासा किया था कि इस फिल्म के लिए उनको धमकियां मिल रही हैं, जिनमें उनके 9 महीने के बेटे वरदान का नाम भी घसीटा जा रहा है. उन्होंने ये भी कहा कि उनको इन चीजों से डर नहीं लगता और अलग लगता तो वो ये फिल्म कभी नहीं करते. फिलहाल फैंस उनके एक्टिंग से ब्रेक की अनाउंसमेंट को लेकर दुखी हैं.
Latest News in Hindi, Bollywood News, Tech News, Auto News, Career News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.