'हम तो बहुत खुश हैं...', क्या प्रियंका चाहर ने अंकित गुप्ता संग रिलेशनशिप किया कंफर्म?
Advertisement
trendingNow12203576

'हम तो बहुत खुश हैं...', क्या प्रियंका चाहर ने अंकित गुप्ता संग रिलेशनशिप किया कंफर्म?

Priyanka Chahar Choudhary-Ankit Gupta: 'उड़ारियां' एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां एक्ट्रेस ने अपने अंकित गुप्ता के बॉन्ड और मैरिज प्लान्स पर बात की है. 

प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता

Priyanka Chahar Choudhary News: बिग बॉस 16 में प्रियंका चाहर चौधरी और अंकिता गुप्ता के बॉन्ड ने ऑडियंस को खूब इंप्रेस किया था. बिग बॉस के बाद से ऐसी कई बार अफवाहें उड़ चुकी हैं कि प्रियंका और अंकित (Ankit Gupta) लव रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं. लेकिन प्रियंका (Priyanka Chahar Choudhary) और अंकित दोनों में से ही किसी ने इन अफवाहों को कंफर्म नहीं किया है. प्रियंका चाहर चौधरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जहां एक्ट्रेस ने अपने अंकित गुप्ता संग रिश्ते और मैरिज प्लान्स के बारे में बात की है. 

अंकित संग रिश्ते पर प्रियंका ने की बात

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary Interview) ने हाल ही में पिंकविला को एक इंटरव्यू दिया है. जहां एक्ट्रेस ने अंकित संग फिलहाल क्या चल रहा है इसपर जवाब देते हुए कहा- 'सब बढ़िया! आपको क्या लग रहा है दूर से देखने में...हम तो बहुत खुश हैं.' प्रियंका ने साथ ही कहा- 'हम एक दूसरे को मोटिवेट करते हैं, सपोर्ट करते हैं...तो यह सब वही जो फ्रेंड्स को करना चाहिए वो पूरा सारा हमारा सपोर्ट है एक-दूसरे के साथ.'  

दर्द में है 'तारक मेहता' फेम जेनिफर मिस्त्री की फैमिली, ऊपर से नहीं है काम

हमेशा रखना चाहती हैं बॉन्ड!

प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar News) ने इंटरव्यू में कहा- 'मुंबई में क्योंकि आपकी फैमिली भी नहीं रहती है, तब आप जानते हैं कि कोई है जो आपका ध्यान रख सकता है या जिसे मैं एक कॉल करती सकती हूं और वह यहां होगा.' प्रियंका चाहर ने कहा- 'तो हां, यह एक खूबसूरत बॉन्ड है और मैं चाहती हूं कि यह रहे हमेशा रहे.' अंकित गुप्ता संग शादी की अफवाहों पर रिएक्ट करते हुए प्रियंका ने कहा- 'हम इसपर हंसते हैं. पहली चीज हम हंसते हैं और दूसरी हम इस बारे में बात नहीं करते. मैं इस बारे में सोचती भी नहीं हूं. क्योंकि अभी वो टाइम है जब हम दोनों अपने करियर पर फोकस करें. तो हमें पता भी नहीं है क्या बात-वात करना है. हम दोस्त हैं! हम इस बारे में सोचते भी नहीं हैं और बात भी नहीं करते हैं.' 

YRKKH: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' होने वाला है ऑफ एयर? राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बंद करने का मिला है नोटिस! 

Dil Dariya: 'फौजी' से पहले शाहरुख खान ने इस सीरियल से की थी शुरुआत, कहानी ने जीत लिया था दर्सकों का दिल

 

Trending news