Priyanka Chopra-Mannara Chopra: बिग बॉस सीजन 17 के आखिरी हफ्ते में बहन मनारा चोपड़ा के सपोर्ट में प्रियंका चोपड़ा भी उतर आई हैं. प्रियंका चोपड़ा ने अपने अंदाज में मनारा को बेस्ट विशेज दी हैं.
Trending Photos
Bigg Boss 17 Mannara Chopra: बिग बॉस सीजन 17 को अपने टॉप 5 कंटेस्टेंट मिल चुके हैं. टॉप 5 में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण महाशेट्टी के साथ प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) की कजिन बहन और एक्ट्रेस मनारा चोपड़ा का नाम भी शामिल हैं. बीते एपिसोड में टॉप 5 अनाउंस होने के बाद अब मनारा चोपड़ा (Mannara Chopra) के सपोर्ट में प्रियंका चोपड़ा भी उतर आई हैं. बहन मनारा के लिए प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और खास अंदाज में बेस्ट विशेज भी दी हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने मनारा को किया सपोर्ट!
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra Instagram) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है. जहां प्रियंका ने अपनी कजिन बहन मनारा चोपड़ा की एक फोटो लगाई है. साथ ही प्रियंका ने लिखा है- 'अपना बेस्ट दो और बाकी सबको भूल जाओ.' प्रियंका ने साथ ही रोमन में लिखा Carpe Diem. जिसका मतलब होता है 'अपने नाम कर लो दिन' प्रियंका चोपड़ा ने जिस अंदाज में अपनी बहन पर प्यार लुटाया है, वह नेटीजन्स को खूब पसंद आ रहा है.
प्रियंका की मां ने भी किया था मनारा को सपोर्ट!
बता दें, प्रियंका चोपड़ा (Priyanka and Mannara Chopra) से पहले उनकी मां मधु चोपड़ा ने भी मनारा को सपोर्ट किया था. मधु चोपड़ा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था, जिसमें वह कहती दिखी थीं- 'हेलो मनारा. बधाई हो. तुम फिनाले तक पहुंच गई. मुझे तुम पर गर्व है. मजबूत रहो और किसी को खुद को तोड़ने मत दो. तुम चोपड़ा गर्ल हो और बहुत स्ट्रांग हो. बेस्ट ऑफ लक'. बता दें मनारा चोपड़ा बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति और प्रियंका चोपड़ा की कजिन बहन हैं. मनारा की मां परिणीति और प्रियंका के पिता की बहन हैं.