Bollywood Retro: संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' के लिए प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा की पहली पसंद रणबीर कपूर नहीं थे. राजकुमार हिरानी ने जब रणबीर कपूर को कास्ट करने की बात की तो विधु विनोद चोपड़ा बिल्कुल भी खुश नहीं थे.
Trending Photos
Bollywood Retro: जब राजकुमार हिरानी ने संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बायोपिक बनाने का फैसला किया तो इससे सिर्फ दर्शक ही नहीं, बल्कि उनके प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा भी हैरान थे. जब राजकुमार हिरानी 'संजू' (Sanju) का आइडिया लेकर विधु विनोद चोपड़ा के पास गए तो वह इसका हिस्सा नहीं थे. इसके अलावा फिल्म में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जगह प्रोड्यूसर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) को चाहते थे. विधु विनोद चोपड़ा ने एक पुराने इंटरव्यू में इस बारे में कई खुलासे किए थे.
विधु विनोद चोपड़ा (Vidhu Vinod Chopra) ने टेलीग्राफ को दिए इंटरव्यू में कहा था कि जब राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) ने इस बारे में बात की तो मैंने ऐसा था, 'संजय दत्त की जिंदगी में ऐसा क्या है, जो फिल्म बनने लायक है?' बेहतर होगा कि आप मेरे जीवन पर एक फिल्म बनाएं... कैसे मैंने एक युवा लड़के के रूप में कश्मीर छोड़ दिया और बंबई आकर संघर्ष किया. मुझे लग रहा था कि राजू और अभिजीत (अभिजीत जोशी, संजू को राइटर) पागल हो गए हैं.'
पाकिस्तानी सिंगर आतिफ असलम ने रिवील किया बेटी का चेहरा, क्यूटनेस देख हार बैठेंगे दिल
जब विधु विनोद चोपड़ा को लगा संजय दत्त ने राजकुमार हिरानी को नहीं बताया सच
विधु विनोद चोपड़ा ने बताया था, ''जब राजकुमार हिरानी ने मुझे बिछाया और संजू की लाइफ में क्या-क्या हुआ, उसके बारे में बताना शुरू किया तो मैं हैरान रह गया था. पहले तो मुझे लगा कि यह बकवास है... कि संजू किसी तरह राजू को सच नहीं बता रहा है, लेकिन जब हमने उसके द्वारा कही गई सभी बातों पर रिसर्च करना शुरू किया (308 गर्लफ्रेंड्स से लेकर उसने एक बस टिकट खरीदने के लिए कैसे अमेरिका की सड़कों पर भीख कैसे मांगी) हमें एहसास हुआ कि उसने जो कुछ भी हमें बताया था, वह सच था.''
पहली डेट होने में 20 से 25 दिन....कुछ ऐसे शुरू हुई थी विजय वर्मा-तमन्ना भाटिया की लव स्टोरी
रणबीर कपूर को फिल्म में कास्ट करने के फैसले से खुश नहीं थे विधु विनोद चोपड़ा
इसके अलावा राजकुमार हिरानी के एक फैसले से विधु विनोद चोपड़ा पहले खुश नहीं थे. वह फैसला था रणबीर कपूर को फिल्म में कास्ट करने का. विधु विनोद चोपड़ा ने बताया, ''जब राजकुमार हिरानी ने मुझे रणबीर कपूर के बारे में बताया तो मैं बिल्कुल भी खुश नहीं था. मैं किसी और के बारे में सोच रहा था. मुझे लग रहा था कि रणवीर सिंह इस रोल को कहीं ज्यादा बेहतर निभा सकते हैं.''
रणवीर सिंह को फिल्म में लेना चाहते थे विधु विनोद चोपड़ा
उन्होंने आगे बताया था, ''मुझे लगा था कि रणवीर में इमोशंस के साथ-साथ संजय दत्त का किरदार निभाने के लिए खुद को पूरी तरह से बदलने की क्षमता है. लेकिन राजू इस बात पर अड़े थे कि रणबीर कपूर परफेक्ट होंगे. और जब हमने शूटिंग शुरू की और रणबीर कपूर संजय दत्त बनकर आए, तो मुझे हार माननी पड़ी.''