आर माधवन के बेटे ने बांधी पिता को राखी, एक्टर ने PHOTO के साथ लिखा मजेदार कैप्शन
Advertisement
trendingNow1563126

आर माधवन के बेटे ने बांधी पिता को राखी, एक्टर ने PHOTO के साथ लिखा मजेदार कैप्शन

माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे वेदांत के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे अपने बेटे से राखी बंधवानी पड़ रही है क्योंकि उनकी बहन विदेश में रहती हैं और उन्होंने ये राखी वेदांत को ही भेजी है. 

माधवन को राखी बांधता बेटा वेदांत (फोटो साभार: @ActorMadhavan)

नई दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर आर माधवन अपनी एक्टिंग से किसी का भी दिल चुरा लेते हैं. माधवन जितने फेमस अपने फैंस के बीच हैं, उससे कहीं ज्यादा मशहूर वो सोशल मीडिया पर रहते हैं. रक्षाबंधन और अवनी अट्टम के मौके पर माधवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो तेजी से वायरल हो गई है. बता दें कि आज देश भर में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस का त्योहार मनाया जा रहा है. 

माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे वेदांत के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे अपने बेटे से राखी बंधवानी पड़ रही है क्योंकि उनकी बहन विदेश में रहती हैं और उन्होंने ये राखी वेदांत को ही भेजी है. 

रक्षाबंधन पर BIG B ने शेयर की अभिषेक-श्वेता की ये PHOTO, लिखा इमोशनल पोस्ट

बता दें कि माधवन के अलावा मेगा स्टार अमिताभ ने भी अपने बच्चों अभिषेक और श्वेता की फोटोज शेयर करते हुए  लिखा कि भाई बहन का रिश्ता बहुत मजबूत होता है जिसे राखी का त्योहार और प्यार से भर देता है. वहीं सारा अली खान, काजोल, अजय देवगन, अर्पिता खान जैसे सेलेब्स ने भी अपने भाई और बहनों के साथ फोटोज शेयर करते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं. 

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news