माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे वेदांत के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे अपने बेटे से राखी बंधवानी पड़ रही है क्योंकि उनकी बहन विदेश में रहती हैं और उन्होंने ये राखी वेदांत को ही भेजी है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर आर माधवन अपनी एक्टिंग से किसी का भी दिल चुरा लेते हैं. माधवन जितने फेमस अपने फैंस के बीच हैं, उससे कहीं ज्यादा मशहूर वो सोशल मीडिया पर रहते हैं. रक्षाबंधन और अवनी अट्टम के मौके पर माधवन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो शेयर की है जो तेजी से वायरल हो गई है. बता दें कि आज देश भर में रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस का त्योहार मनाया जा रहा है.
माधवन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बेटे वेदांत के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मुझे अपने बेटे से राखी बंधवानी पड़ रही है क्योंकि उनकी बहन विदेश में रहती हैं और उन्होंने ये राखी वेदांत को ही भेजी है.
रक्षाबंधन पर BIG B ने शेयर की अभिषेक-श्वेता की ये PHOTO, लिखा इमोशनल पोस्ट
When your son ties Rakhi to you because your Sister sent it to him . Ha ha ha .. WISH YOU AL A VERY HAPPY RAKSHA BANDHAN. pic.twitter.com/Ty8sc53oHJ
— Ranganathan Madhavan (@ActorMadhavan) August 15, 2019
बता दें कि माधवन के अलावा मेगा स्टार अमिताभ ने भी अपने बच्चों अभिषेक और श्वेता की फोटोज शेयर करते हुए लिखा कि भाई बहन का रिश्ता बहुत मजबूत होता है जिसे राखी का त्योहार और प्यार से भर देता है. वहीं सारा अली खान, काजोल, अजय देवगन, अर्पिता खान जैसे सेलेब्स ने भी अपने भाई और बहनों के साथ फोटोज शेयर करते हुए रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दीं.