Rahul Roy Movies: आशिकी फेम एक्टर राहुल रॉय ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है. जहां उन्होंने बताया कि आखिर आशिकी के बाद उनका करियर क्यों डूब गया.
Trending Photos
Rahul Roy Interview: बॉलीवुड एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy) ने कई फिल्मों में काम किया है ,लेकिन जब आशिकी आई तो वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए. आशिकी की सक्सेस के बाद राहुल रॉय ने धड़ाधड़ 47 फिल्में साइन कर डालीं, लेकिन उन्हें एक भी हिट नसीब नहीं हुई. कहा जाता है कि आशिकी के बाद सिर्फ जुनून (1992) हिट की फेहरिस्त में शामिल हो पाई थी. अब इसी पर राहुल रॉय ने एक इंटरव्यू में बात की है. राहुल रॉय का कहना है कि वह फिल्मों को सबकुछ देना चाहते थे लेकिन फिल्ममेकर्स ने उन्हें ठग लिया. जी हां...राहुल रॉय (Rahul Roy Movies) ने लेटेस्ट इंटरव्यू में बताया कि उन्हें रोल ऑफर करते समय कुछ वादा किया गया और जब शूटिंग शुरू हुई तो चीजें बदल गईं.
आखिर क्या हुआ जो आशिकी के बाद डूब गया राहुल रॉय का करियर?
राहुल रॉय (Rahul Roy Brain Stroke) ने हाल ही में सिद्धार्थ कनन को एक इंटरव्यू दिया है. जहां राहुल रॉय ने कहा- जो काम मेरे को देना था, उन लोगों ने सब लिया. पर मुझे वो नहीं दिया जिसकी मुझे तलाश थी. राहुल रॉय के साथ इंटरव्यू में उनकी बहन ने बताया कि इन्होंने कई फिल्में उस दौरान साइन कर ली थीं, और यह बहुज बिजी हो गए लेकिन जो प्रोजेक्ट यह चाहते थे, वह बने नहीं और जो बने उनका रिजल्ट कुछ और ही था.
वादा कुछ किया रिजल्ट कुछ मिला...!
राहुल रॉय (Rahul Roy Films) ने अपने इंटरव्यू में बताया कि जब उन्हें फिल्म ऑफर की जाती थी तो लोग उन्हें बताते थे- यह बहुत बढ़िया रोल है, आप इसी के लिए पहचाने जाएंगे. लेकिन जब मैं शूटिंग शुरू करता था तो अहसास होता कि जो कहा गया उससे अलग हो रहा है.
राहुल रॉय को हो गया था ब्रेन स्ट्रोक!
एक्टर राहुल रॉय (Rahul Roy Last Movie) को तीन साल पहले ब्रेन स्ट्रोक हो गया था. जिसके बाद उन्हें एक लंबा वक्त इस भयंकर बीमारी से निकलने में लग गया. ब्रेन स्ट्रोक से जंग लड़ने के बाद राहुल रॉय एक बार फिर से फिल्मी दुनिया में कदम रखना चाहते हैं. राहुल रॉय ने लेटेस्ट इंटरव्यू में फिल्ममेकर्स से काम भी मांगा है.