राहुल राय (Rahul Roy) को ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद कारगिल से पहले श्रीनगर लाया गया और फिर मुंबई ले जाया गया. उनका इलाज मुंबई के नानावती अस्पताल में चल रहा है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता राहुल रॉय (Rahul Roy) की तबीयत में अब सुधार देखा जा रहा है. 52 वर्षीय इस अभिनेता को पिछले हफ्ते ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) आने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया जा रहा है कि वह अब धीरे-धीरे चलने लगे हैं और फिजियोथेरेपी की एक्सरसाइज वगैरह कर रहे हैं.
राहुल रॉय (Rahul Roy) के दोस्त और निर्माता अश्विनी कुमार ने बताया, 'राहुल खाना खाने लगे हैं. अभी शुरुआत में वह हल्का खाना खा रहे हैं. एक छोटा सा थक्का अभी भी है, जिसे थिनर्स की मदद से डिसॉल्व कर दिया जाएगा. बेशक इन सबमें वक्त लगेगा, लेकिन अब तक सब कुछ अच्छे से ही हुआ है.'
नवंबर के आखिरी हफ्ते में अपनी आने वाली फिल्म 'एलएसी : लिव द बैटल' की कारगिल में शूटिंग करन के दौरान उन्हें अचानक ब्रेन स्ट्रोक आया था.
राहुल राय को अपनी पहली फिल्म 'आशिकी' से रातोंरात पहचान मिली थी. यह फिल्म 1990 में रिलीज हुई थी. इस बीच, ब्रेन स्ट्रोक आने के बाद उन्हें कारगिल से पहले श्रीनगर लाया गया और फिर से मुंबई ले जाया गया. उनका इलाज यहां के नानावती अस्पताल में चल रहा है.