राखी सावंत ने दावा किया था अभिषेक अवस्थी (Abhishek Awasthi) एक ही समय पर दो लड़कियों को डेट कर रहे थे. ये बात पता चलने के बाद राखी सावंत ने उनको रंगे हाथों पकड़ लिया था. राखी सावंत के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया की दुनिया में हंगामा मच गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली: 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) का फिनाले वीक पास आ रहा है. ऐसे में लोगों के बीच मुकाबला कड़ा हो रहा है और घर का माहौल भी गरमा रहा है. 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के घर में इन दिनों बस राखी सावंत (Rakhi Sawant) छाई हुई हैं. हाल ही में राखी ने इस बात का खुलासा किया था कि उनका पहला ब्रेकअप किस तरह हुआ था. राहुल वैद्य से बात करते हुए राखी सावंत ने कहा था कि उनका एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी उनको धोखा दे रहा था.
राखी सावंत ने दावा किया था अभिषेक अवस्थी (Abhishek Awasthi) एक ही समय पर दो लड़कियों को डेट कर रहे थे. ये बात पता चलने के बाद राखी सावंत ने उनको रंगे हाथों पकड़ लिया था. राखी सावंत ने अभिषेक अवस्थी को कैमरे के आगे चांटा भी जड़ दिया था. राखी सावंत के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया की दुनिया में हंगामा मच गया था.
इस दौरान हर कोई राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बारे में बात करता नजर आया था. अब राखी के एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी ने इस मुद्दे पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. अभिषेक ने राखी के सभी दावों को गलत बताया है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए कहा, 'राखी सावंत जो भी कह रही हैं उसमें कोई सच्चाई नहीं है. मैंने कभी भी राखी के बारे में बात नहीं की है. मुझे ये भी नहीं पता है कि राखी सावंत अपनी किस दोस्त के बारे में बात कर रही हैं.'
अभिषेक अवस्थी (Abhishek Awasthi) ने आगे कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि राखी सावंत मेरा किस लड़की के साथ नाम जोड़ रही हैं. मुझमें कभी भी इतनी हिम्मत नहीं थी कि मैं उसे धोखा दे सकूं. आप खुद ही बताईए कि जब किसी लड़की को ये पता चलेगा कि मैं राखी सावंत का बॉयफ्रेंड हूं क्या वो वाकई मुझे घास डालेगी. उसकी भी मेरे पास आने की हिम्मत नहीं होगी.'
अभिषेक अवस्थी (Abhishek Awasthi) ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता है कि कोई लड़की इतनी हिम्मत वाली होगी जो राखी सावंत से लड़ाई कर सके. राखी का दावा है कि उसने मुझे कई बार रंगे हाथों पकड़ा है. ऐसा कैसे हो सकता है कि बॉयफ्रेंड के धोखे की पोल खुलने के बाद भी राखी सावंत जैसी लड़की रिश्ता न तोड़े. राखी सावंत इतनी आसानी से मुझे माफ कैसे कर सकती हैं.'
ये भी पढ़ें: Rakhi Sawant पर बरसा Salman Khan का गुस्सा, क्या करेंगे बेघर?
VIDEO