बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद अब राम गोपाल वर्मा राजीनीति में कदम रख रहे हैं. इस बात का ऐलान खुद राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके किया.
Trending Photos
Lok Sabha Election 2024: फिल्मों से बॉलीवुड में अलग पहचान बनाने वाले फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) को लेकर बड़ी खबर है. बॉलीवुड में नाम कमाने के बाद अब राम गोपाल राजीनीति में कदम रख रहे हैं. इस बात का ऐलान खुद राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके किया. इस ऐलान के साथ ही डायरेक्टर ने बताया कि वो आने वाले लोक सभा चुनाव में आंध्र प्रदेश से चुनाव लड़ेंगे.
पीथापुरम सीट से लड़ेंगे चुनाव
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके राजनीति में आने का ऐलान किया. फिल्म निर्देशक ने लिखा- 'मैंने ये फैसला अचानक लिया है. आप सभी को बताते हुए मुझे खुशी हो रही है कि मैं पीथापुरम से लोक सभा चुनाव लडूंगा.' राम गोपाल वर्मा के इस फैसले से उनके फैंस काफी खुश हैं. यहां तक कि डायरेक्टर को राजनीति के नए सफर के लिए भी बधाई दे रहे हैं. हालांकि राम गोपाल ने इस बारे में और ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की.
SUDDEN DECISION..Am HAPPY to inform that I am CONTESTING from PITHAPURAM
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) March 14, 2024
चौंकाने वाला फैसला
राम गोपाल वर्मा का राजनीति में आने का ये फैसला उस वक्त आया जब आंध्र प्रदेश की पीथापुरम सीट से टॉलीवुड एक्टर और जेएसएफ चीफ पवन कल्याण भी इसी सीट से मैदान में हैं. इससे पहले आंध्र प्रदेश में राम गोपालव वर्मा के चर्चे उनकी फिल्म Vyooham की वजह से खूब हुए थे. ये फिल्म आंध्र प्रदेश की राजनीति पर आधारित थी. जिसे लेकर खूब बवाल मचा था.
कई शानदार फिल्में दी
राम गोपाल वर्मा ने बॉलीवुड से लेकर तुलुगू सिनेमा में खूब नाम कमाया. बेहतरीन फिल्मों की बात करें तो 'रंगीला','सत्या', 'कंपनी', 'भूत', 'सरकार', 'जंगल', 'सरकार राज' जैसी कई फिल्में शामिल हैं. इन सभी ने बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन किया और राम गोपाल वर्मा बॉलीवुड के बेहतरीन डायरेक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए.