राणा दग्गुबती ने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में वह बिना दाड़ी के दिखाई दे रहे हैं और वह बिलकुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: फिल्म 'बाहुबली' से हिट हुए एक्टर राणा दग्गुबती भी आज 'बाहुबली' प्रभास से कम फेमस नहीं हैं. भले ही राणा फिल्म में नेगेटिव किरदार में नजर आए थे लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग अब पहले से कई गुना बढ़ गई है और कई लोग राणा दग्गुबती को पसंद करते हैं. बता दें, राणा कई सिर्फ बाहुबली ही नहीं बल्कि कई और फिल्मों में भी बड़ी दाड़ी वाले लुक में नजर आ चुके हैं और 'बाहुबली' के बाद तो उनका 'बाहुबली' वाला लुक लोगों के दिमाग में बैठ गया है.
हालांकि, हाल ही में उन्होंने ट्विटर पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है इस तस्वीर में वह बिना दाड़ी के दिखाई दे रहे हैं और वह बिलकुल भी पहचान में नहीं आ रहे हैं. एक ओर यह उनके कुछ फैन्स के लिए सरप्राइज होगा लेकिन कुछ फैन्स के लिए यह शॉक जैसा होने वाला है क्योंकि उनके फैन्स उन्हें इस लुक में काफी पसंद करते थे. उन्होंने अपनी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, 'तो ठीक है अब दाड़ी चली गई है! एक नए काल में कदम रख रहा हूं! '1945' के लिए नए लुक पर काम कर रहा हूं. फर्स्ट लुक नवंबर में जारी किया जाएगा'.
Alright the beard gone!! Moving into another period!! Working on a new look for #1945. First look will be out November!! #faceunderthebeard pic.twitter.com/vmRgdxmxR6
— Rana Daggubati (@RanaDaggubati) October 24, 2017
बता दें, वह जल्द ही '1945' फिल्म में नजर आने वाले हैं और इसके लिए ही वह अपना लुक चेंज कर रहे हैं. बता दें, राणा दग्गुबती ने अक्षय कुमार की फिल्म 'बेबी' से बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन उस वक्त वह ज्यादा फेमस नहीं थे.