सारा अली खान को (Sara Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसपर उनके दोस्तो ने जमकर मजे लिए.
Trending Photos
नई दिल्ली: सारा अली खान को (Sara Ali Khan) और वरुण धवन (Varun Dhawan) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'कुली न. 1 (Cooli No 1)' को लेकर चर्चा में हैं. लेकिन इसी बीच अभिनेता रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और वरुण धवन (Varun Dhawan) ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई एक पोस्ट को लेकर अभिनेत्री सारा अली खान को (Sara Ali Khan) जमकर ट्रोल किया.
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्हें जिम में पहली बार वर्कआउट करते हुए देखा गया और फिर वह अचानक से 1995 के हिट 'कुली न. 1 (Cooli No 1)' से 'जेठ की दोपहरी में' नंबर पर डांस करने लगती हैं. एक व्यक्ति को बैकग्राउंड में वर्कआउट करते देखा जा सकता है.
क्लिप के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'सुनहरी दुपहरी.' इस पर रणवीर सिंह ने कमेंट किया, 'नि:शब्द. एकदम नि: शब्द.'
वहीं वरुण ने लिखा, 'मुझे वह इंसान बहुत पसंद आया जो बैकग्राउंड में वर्कआउट करने की कोशिश कर रहा है.'