रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स की लिस्ट में आते है.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) फिल्म इंडस्ट्री के बेस्ट कपल्स की लिस्ट में आते है. हाल ही में एक्टर ने अपनी लेटेस्ट फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट की है. इस पोस्ट में रणवीर सिंह ने अपना नया लुक फैंस को दिखाया है. खास बात ये है कि ये नया लुक उन्हें उनकी पत्नी दीपिका पादुकोण ने ही घर में दिया है. रणवीर इस लुक में काफी जम रहे हैं.
रणवीर सिंह (Ranveer Singh) ने इस फोटो को अपने इंस्टाग्राम वॉल पर शेयर किया है. इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘हेयर स्टाइल- दीपिका पादुकोण, आपको ये स्टाइल कैसा लगा? मुझे बेहद पसंद आया है.’ रणवीर के इस नए लुक को देख फैंस काफी उतावले हो रहे हैं. रणवीर सिंह अपनी वाइफ दीपिका पादुकोण के साथ घर पर क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं. दोनों स्टार्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं.
बताते चलें कि, एक बार फिर ये रियल लाइफ कपल रील लाइफ में भी साथ दिखने वाला है. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण कबीर खान के निर्देशन में बन रही फिल्म '83' में दिखाई देने वाले हैं. इस फिल्म को पहले इसी साल अप्रैल में रिलीज किया जाना था. जो कोरोना वायरल लॉकडाउन के चलते न हो सका. अब ये फिल्म थियेटर खुलने पर ही रिलीज होगी.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें