बॉलीवुड इंडस्ट्री का कड़वा सच इन दिनों लगातार सामने आ रहा है. बीते दिनों से चल रही अनुराग कश्यप-कंगना रनौत कंट्रोवर्सी में अब रणवीर शौरी भी खुलकर बोल रहे हैं. उन्होंने इस बहस के बीच कुछ चौंकाने वाली बातें बताई हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से सोशल मीडिया पर चल रहा हंगामा अब थमने का नाम नहीं ले रहा. यहां बार-बार बॉलीवुड का स्याह चेहरा सामने आ रहा है. इनदिनों बॉलीवुड बनाम कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का ट्विटर युद्ध जारी है. वहीं से बॉलीवुड के कुछ सेलेब्स ने कंगना के कुछ बयानों के खिलाफ ट्विटर पर भड़काऊ ट्वीट कर रहे हैं. बॉलीवुड इंडस्ट्री का कड़वा सच इन दिनों लगातार सामने आ रहा है. बीते दिनों से चल रही अनुराग कश्यप-कंगना रनौत कंट्रोवर्सी में अब रणवीर शौरी भी खुलकर बोल रहे हैं. उन्होंने इस बहस के बीच कुछ चौंकाने वाली बातें बताई हैं.
कंगना रनौत ने अब कई बड़े नामों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. लेकिन धीरे-धीरे उनका साथ देते हुए कई कलाकार अपनी आप बीती सुना रहे हैं. जिससे समझ आ रहा है कि अकेले उनके साथ ऐसा हुआ है बॉलीवुड के और भी ऐसे कई कलाकार हैं जिन्होंने इस इंडस्ट्री में खुद को किसी भंवर में फंसा पाया है. जानिए रणवीर शौरी ने अपनी आपबीती बताकर कैसे सबको चौंका दिया.
I don’t take any names ‘cause I have no evidence to prove their complicity! But the reason I speak is, I went through the same professional & social isolation, bad mouthing & lies in the press, and psychological trauma from 2003 to 2005 with the same people who are now involved. https://t.co/q0YZs8bHYY
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) July 22, 2020
रणवीर शौरी इन दिनों सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय हो गए हैं. रणवीर शौरी ने सोशल मीडिया पर अपने संघर्ष के दिनों को याद किया है. रणवीर ने बताया है कि कैसे एक वक्त उन्हें भी बॉलीवुड में अकेला छोड़ दिया गया था, कैसे उन्हें बदनाम करने की कोशिश की गई थी.
I don’t take any names ‘cause I have no evidence to prove their complicity! But the reason I speak is, I went through the same professional & social isolation, bad mouthing & lies in the press, and psychological trauma from 2003 to 2005 with the same people who are now involved. https://t.co/q0YZs8bHYY
— Ranvir Shorey (@RanvirShorey) July 22, 2020
रणवीर ने ट्वीट में लिखा है, 'मैं किसी का भी नाम नहीं ले सकता क्योंकि मेरे पास कोई सबूत नहीं है. लेकिन मैं इन मुद्दों पर इसलिए बोलता हूं क्योंकि मेरे साथ भी ये सब हुआ है, अकेला छोड़ देना, गलत बोलना, मीडिया में झूठी खबरें फैलाना. मैं 2003-05 तक काफी परेशान रहा हूं. मेरे साथ ये सब उन्हीं लोगों ने किया है जिनके नाम आज भी सामने आ रहे हैं. मैं सिर्फ इसलिए बचा रहा क्योंकि मेरे साथ परिवार और दोस्त थे. मुझे तो देश तक छोड़ना पड़ गया था क्योंकि मेरे खिलाफ इतना खराब माहौल बनाया गया. अब ये इत्तेफाक था- नहीं, जानबूझकर किया गया- हां. मैं सिर्फ 33 साल का था तब.'
रणवीर शौरी के इस खुलासे के बाद लोगों को बॉलीवुड के खेमेबाजी और नेपोटिज्म के खिलाफ गुस्सा और बढ़ता नजर आ रहा है. लोग उनकी पोस्ट पर उनके सपोर्ट में कमेंट्स कर रहे हैं.
एंटरटेनमेंट की और खबरें पढ़ें
ये भी देखें-