रतन टाटा की विरासत रहेगी जिंदा, बनेगी फिल्‍म; ZEEL के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने किया ऐलान
Advertisement
trendingNow12467281

रतन टाटा की विरासत रहेगी जिंदा, बनेगी फिल्‍म; ZEEL के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने किया ऐलान

Ratan Tata के निधन से हर किसी की आंख नम है. सोशल मीडिया रतन टाटा से जुड़े किस्से कहानियों से भर गया है. इस बीच ZEEL एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने एक बड़ा प्रस्ताव रखा है. 

 

रतन टाटा

Ratan Tata Biographical Film: रतन टाटा की मौत से आम हो या फिर खास हर किसी का दिल टूट गया है. इससे ही आप समझ सकते हैं कि उनका व्यक्तित्व कितना बड़ा है. वो हमेशा आम लोगों के लिए सोचते थे. उनका यूं दुनिया को अलविदा कहना हर किसी को खटक रहा है. इस महान शख्सियत और बिजनेस टाइकून को विनम्र श्रद्धांजलि देने के लिए ZEEL एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड के एमडी और सीईओ पुनीत गोयनका ने उनकी बायोग्राफी बनाने का प्रस्ताव रखा है. 

रतन टाटा के बारे में बात करते हुए पुनीत गोयनका ने कहा- 'इनकी फिल्म बनाने का मकसद लोगों को इस महान शख्सियत के बारे में बताना है. जिन्होंने अपने बेहतरीन काम से लोगों पर गहरा और सकारात्मक असर डाला, खास तौर पर युवाओं पर.' 

 
 
 
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ratan Tata (@ratantata)

'जी' ने रखा रतन टाटा पर फिल्म बनाने का प्रस्ताव
वहीं ZEEL के चेयरमैन आर गोपालन ने कहा- 'इनके जाने से हर किसी को तकलीफ हुई है. भारत हमेशा इन्हें मिस करेगा. इनकी लाइफ पर जी स्टूडियो के बैनर तले फिल्म बनेगी. उम्मीद है कि ये मूवी लोगों पर सकारात्मक असर डालेगी और लाखों लोगों को उनके नक्शे कदम पर चलने के लिए प्रेरणा देगी. हालांकि इस प्रोजेक्ट को टाटा संस से अभी अप्रूव कराना बाकी है. इस फिल्म से जो भी प्रॉफिट होगा उसे जरूरतमंदों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. ये फिल्म ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे इसके लिए ZEE स्टूडियो WION से कोलैबोरेट करेगा बतौर को-प्रोड्यूसर, ताकि ये ग्लोबली 190 देशों तक पहुंच सके. 

रतन टाटा की जिंदगी पर फिल्म
वहीं 'जी स्टूडियोज' के चीफ बिजनेस ऑफिस उमेश बंसल ने भी रतन टाटा को याद किया और इस पहल की तारीफ की. उन्होंने कहा, 'रतन टाटा ने दुनियाभर में पहचान बनाई है. देश के ब्रांड जी स्टूडियोज की पूरी टीम बहुत सम्मानित महसूस कर रही है कि हम ऐसे  जीवन पर बायोग्राफी/डॉक्यूमेंट्री बनाने वाले हैं. जिनके योगदान को कभी भूलाया नहीं जा सकता है. जी स्टूडियो उनके योगदान और सच्ची विवरण को बारीकी से दिखाएगा. हम इसे बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे.'

रतन टाटा से मिलने की हसरत धर्मेंद्र की रह गई अधूरी, सलमान खान से लेकर प्रियंका चोपड़ा समेत इन सेलेब्स ने दी श्रद्धांजलि

'जी मीडिया' के CEO करण अभिषेक ने भी बिजनेस टाइकून पर फिल्म बनाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा, 'ZEE न्यूज ग्रुप में हम सभी इस पहल से जुड़कर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. हम उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं.'

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news