'मां के लिए सबसे मुश्किल वक्त होता है कि...', 4 बच्चों की मां रवीना टंडन हुईं इमोशनल, पोस्ट में कह गईं ऐसी बात
Advertisement
trendingNow12407616

'मां के लिए सबसे मुश्किल वक्त होता है कि...', 4 बच्चों की मां रवीना टंडन हुईं इमोशनल, पोस्ट में कह गईं ऐसी बात

Raveena Tandon Children: एक्ट्रेस रवीना टंडन हमेशा से ही काफी चर्चा में रहती हैं. वह परफेक्ट एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि परफेक्ट मां भी हैं. अब बेटियों को लेकर एक्ट्रेस भावुक हो गईं. सोशल मीडिया पर ऐसा पोस्ट किया है जिसे देख यूजर्स भी इमोशनल हो गए.

4 बच्चों की मां रवीना टंडन हुईं इमोशनल

एक्ट्रेस रवीना टंडन ने शुक्रवार को भावुक करने वाला पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया. इंस्टाग्राम पर उन्होंने अपने चार बच्चों की कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं. जिसमें उन्होंने बताया कि समय कितनी तेजी से बीत जाता है. इंस्टाग्राम पर 8.5 मिलियन फॉलोअर्स वाली रवीना ने कई अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं. तस्वीरों में उनकी दो गोद ली हुई बेटियां पूजा और छाया, उनकी बेटी राशा और बेटा रणबीरवर्धन हैं.

उन्होंने पोस्ट को कैप्शन दिया है, समय कितनी तेजी से निकल जाता है. वे बड़े होते हैं, और फिर छोड़ने का समय आता है. माओं के लिए सबसे दुखद समय यही होता है क्योंकि बच्चे आपकी दुनिया होते हैं. रवीना ने आगे पोस्ट में लिखा बच्चों को उड़ने के लिए पंख दें, उन्हें उड़ते हुए देखें.

बेटियों को लेकर भावुक हुईं रवीना टंडन
एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, सुपर मॉम और महिला. बता दें कि 51 वर्षीय एक्ट्रेस ने एक सिंगल मदर के रूप में 1995 में पूजा और छाया को गोद लिया था. 'अक्स' फेम रवीना ने फिल्म वितरक अनिल थडानी से शादी की है. दंपति के दो बच्चे हैं - राशा और रणबीरवर्धन.

पिता थे डायरेक्टर
डायरेक्टर रवि टंडन की बेटी रवीना ने 1991 की एक्शन फिल्म 'पत्थर के फूल' से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने 'दिलवाले', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी', 'जिद्दी', 'लाडला', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'दुल्हे राजा' और 'अनाड़ी नंबर 1' जैसी हिट फिल्मों में काम किया.

चुपके से OTT पर आई 'बैड न्यूज', खून-खराबा और एक्शन से भरपूर 'किल' भी दहला देगी; जानें कब और कहां देखें

केजीएफ में रवीना टंडन

उन्होंने कन्नड़ फिल्म 'केजीएफ: चैप्टर 2' में अभिनय किया है, जिसे प्रशांत नील ने लिखा और निर्देशित किया था, और विजय किरागंदूर ने होम्बले फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण किया था। इसमें यश, संजय दत्त, श्रीनिधि शेट्टी, प्रकाश राज जैसे कलाकारों ने काम किया है.

Trending news