रेखा की साड़ी को लेकर दीवानगी तो सबको मालूम है. पार्टियों में अपनी साड़ियों के लुक, उनके पहनावे और कॉम्बीनेशन को लेकर वह चर्चा में रहती हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: बॉलीवुड में रेखा (Rekha) का एक अलग ही क्रेज है. उम्र के इस पड़ाव पर पहुंचने के बाद न तो उनकी खूबसूरती और अंदाज में कमी आई है और न ही उनकी पॉपुलरिटी में. आज भी फैंस में उनकी दीवानगी बरकरार है. रेखा जब भी किसी बॉलीवुड पार्टी में शिरकत करती हैं तो उनका अंदाज देखते ही बनता है. उनके आते ही वह पार्टी की शान बन जाती हैं. उनके फैशन स्टेटमेंट के चर्चे सुर्खियां बन जाते हैं. उनके फैशन की बात करें तो रेखा की साड़ी को लेकर दीवानगी तो सबको मालूम है. पार्टियों में अपनी साड़ियों के लुक, उनके पहनावे और कांबीनेशन को लेकर वह चर्चा में रहती हैं. यही नहीं बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री रेखा हमेशा अपनी साड़ी कलेक्शन से हर किसी को अपना दीवाना बना देती हैं. एक्ट्रेस रेखा अपने कांजीवरम लुक के लिए जानी जाती हैं. आज भी 'कांजीवरम साड़ियों' में कोई रेखा की बराबरी नहीं कर सकता.
बहन का वेडिंग रिसेप्शन
रेखा अपनी बहन के साथ एक वेडिंग रिसेप्शन में शामिल होने के लिए पहुंची थीं. जहां उन्होंने अपने लुक से सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. वेडिंग रिसेप्शन में रेखा हमेशा की तरह साड़ी पहने हुए नजर आईं. गोल्डन कलर की कांजीवरम साड़ी के साथ हैवी ट्रेडिशनल जूलरी में रेखा बेहद खूबसूरत दिखाई दे रही थीं. वहीं उनकी बहन राधा भी ग्रीन कलर की साड़ी में काफी खूबसूरत दिख रही थीं.
चौगसिया साड़ी
इस गोल्डन कलर की साडी को उन्होंने पैंट स्टाइल में पहना था. साड़ी बांधने का उनका यह स्टाइल सबसे अलग था. रेखा के इस स्टाइल को देख लोग थोड़ा कंफ्यूज जरूर हुए थे. लेकिन जब इस स्टाइल के बारे में पता लगा तो मालूम हुआ की इस साड़ी को 'चौगसिया' कहा जाता है. चौगोसिया साड़ी हैदराबाद का एक पारंपरिक परिधान है, वहां की महिलाएं आज भी इस तरह की साड़ी को निकाह या शादी समारोह में पहनना पसंद करती हैं.
आईफा पुरस्कार 2019
आईफा पुरस्कार 2019 में रेखा ने अपनी दिलकश अदा और अंदाज से पूरी लाइमलाइट चुरा ली. इस समारोह में वह पिंक ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आई. इसके साथ माथे पर छोटी बिंदी, माथे पर सिंदूर लगाए थी. साथ ही उनकी ज्वैलरी ने उनकी अदाओं में चार चांद लगा दिए. इसके अलावा व्हाइट कलर का गजरा भी रेखा पर काफी फब रहा था.
मनीष मल्होत्रा
हाल ही में रेखा फैशन डिजायनर मनीष मल्होत्रा के स्टोर पर पहुंची थीं. इस बार रेखा ने साड़ी नहीं बल्कि व्हाइट कलर के रेशम का काफ्तान पहना था. व्हाइट काफ्तान के साथ उन्होंने मैचिंग दुपट्टा कैरी किया था. उन्होंने नॉट हैंडबैंड्स के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था.