Umrao Jaan फिल्म ने रेखा के करियर में मील का पत्थर साबित हुई. इस फिल्म में रेखा ने उमराव जान के किरदार को कुछ इस तरह जिया कि लोग आज भी उन्हें रेखा से पहले उमराव जान कहकर बुलाते हैं.
Trending Photos
Rekha Khayyam: बड़े पर्दे पर अपनी अदाओं और नजाकत से फैंस को दीवाना करने वाली रेखा (Rekha) के आज भी चाहने वाले उतने ही हैं. पर्दे पर रेखा ने यू तो कई किरदार निभाए. लेकिन रेखा का एक किरदार ऐसा है जिसका इस्तेमाल करके लोग रेखा को आज भी बुलाते हैं. ये किरदार हैं उमराव जान फिल्म का. इस फिल्म में रेखा ने उमराव जान का ऐसा रोल निभाया था कि उनकी आंखों की मस्ती में लोग ऐसे डूबे कि आज भी उनके दीवाने ही हैं. इस गाने में रेखा की अदाओं से लेकर एक-एक अंदाज ने फैंस का दिल ही जीत लिया था. लेकिन जब कई साल बाद रेखा को खय्याम साहब ने स्टेज पर उमराव जान कहकर बुलाया तो एक्ट्रेस का दिल भर आया था.
1981 में रिलीज हुई उमराव जान
'उमराव जान' (Umrao Jaan) फिल्म 1981 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म के वैसे तो कई गाने सुपरहिट हुए. लेकिन 'इन आंखों की मस्ती' वाले गाने को लोग आज भी उसी अंदाज में गुनगुनाते हैं. 'उमराव जान' फिल्म को म्यूजिक उस्ताद मोहम्मद जहूर खय्याम ने दिया था. खय्याम साहब और रेखा एक दूसरे की बहुत इज्जत करते थे. साल 2012 में रेखा ने जब खय्याम साहब को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया तो एक्ट्रेस को खय्याम साहब ने ऐसे नाम से बुलाया एक्ट्रेस भावुक हो गई थीं.
रेखा को दिलाई खास पहचान
दरअसल, साल 2012 में रेखा ने 'मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स' के दौरान खय्याम साहब को अपने हाथों से लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया था. रेखा के हाथ से अवॉर्ड जैसे ही खय्याम साहब ने लिया तो सबके सामने रेखा को उमराव जान कहकर पुकारा. उन्होंने स्टेज पर सबके सामने कहा था- 'रेखा जी को हम तो उमराव जान ही कहते हैं. अगर किसी ने उमराव जान को नहीं देखा है तो इन्हें देख लें.'
भावुक हो गई थीं रेखा
इसके बाद रेखा ने स्टेज पर कहा- 'मेरी खुशकिस्मती है कि मैं यहां पर आपको अवॉर्ड देने के लिए आई. अगर खय्याम साहब नहीं होते तो रेखा...रेखा नहीं होती. एक्टर तो मैं बचपन से थी लेकिन पहचान आपने दिलाई. जब भी कहीं जाती हूं तो लोग रेखा बाद में कहते हैं उमराव जान पहले आता है.'
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे