Sushant Singh Rajput की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को कहा गया थ चुड़ैल, एक्ट्रेस ने अब दिया जवाब
Advertisement
trendingNow11902590

Sushant Singh Rajput की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को कहा गया थ चुड़ैल, एक्ट्रेस ने अब दिया जवाब

Sushant Singh Rajput Rhea Chakraborty Affair: सुशांत की मौत के बाद, रिया चक्रवर्ती को बड़े पैमाने पर लोगों का विरोध और नफरत झेलनी पड़ी थी. यहां तक कि लोगों ने उन्हें 'चुड़ैल' तक कह दिया था. अब रिया ने उनके खिलाफ फैली नफरत पर रिएक्शन दिया है. 

Sushant Singh Rajput की मौत के बाद रिया चक्रवर्ती को कहा गया थ चुड़ैल, एक्ट्रेस ने अब दिया जवाब

Sushant Singh Rajput Death: 2020 में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत ने पूरे देश को सदमे में डाल दिया. सुशांत की असामयिक मौत से ना सिर्फ उनके परिवार और दोस्तों को गहरा धक्का लगा बल्कि फैंस भी एक्टर की मौत से बेहद दुखी हुए थे. सुशांत की मौत के बाद, रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप लगाए गए थे. आपको बता दें कि उस समय रिया को बड़े पैमाने पर लोगों का विरोध और नफरत झेलनी पड़ी थी. यहां तक कि लोगों ने उन्हें 'चुड़ैल' तक कह दिया था. अब रिया ने उनके खिलाफ फैली नफरत पर रिएक्शन दिया है. 

fallback

रिया ना कहा, मुझे चुड़ैल नाम पसंद है

इंडिया टूड़े कॉन्क्लेव में आईं रिया से पूछा गया कि सुशांत की मौत के बाद लोगों ने उन्हें 'चुड़ैल' कहा, ये भी आरोप लगे कि उन्होंने सुशांत पर काला जादू किया था ? इस पर रिएक्शन देते हुए रिया ने कहा, 'मुझे  चुड़ैल नाम थोड़ा पसंद है. पुराने जमाने में, चुड़ैल कौन थी? चुड़ैल वह महिला थी जो पितृसत्तात्मक समाज को नहीं मानती थी, उसका अपना तरीका होता था या उसकी अपनी राय होती थी जो उस समय पुरुषों और पितृसत्तात्मक समाज की लोकप्रिय राय के खिलाफ थी, शायद मैं वैसी ही व्यक्ति हूं. शायद मैं चुड़ैल हूं, शायद मैं काला जादू करना जानती हूं.’

fallback

रिया ने बताया कैसे और बेहतर हो सकता है समाज 

रिया ने इस कॉन्क्लेव में ये भी कहा कि, 'आज यदि कोई आदमी सक्सेसफुल  है और उसकी शादी हो जाती है और दुर्भाग्य से कल वो असफल होने लगता है तो कहा जाता है कि देखो जब से ये जिंदगी में आई तब से इसका करियर खराब हो गया है. भारत में पुरुष निश्चित रूप से अपनी पत्नियों या गर्लफ्रेंड्स की बात नहीं सुनते हैं और अगर वे ऐसा करते तो यह एक बेहतर समाज होता.’

Trending news