साउथ सुपर विजय की मौत की झूठी खबर फैलाई गई जिसके बाद ट्रोलर्स और फैंस के बीच डिजिटल वार छिड़ गई. सामने आई खबर के मुताबिक ट्विटर पर #RIPactorVIJAY से एक हैशटैग चलाया गया जो कुछ ही देर में ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा.
Trending Photos
नई दिल्ली: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ऐसी जगह है जहां पर कोई भी हैशटैग वायरल होने में देर नहीं लगती. ऐसा ही कुछ देर पहले हुआ जब साउथ के सुपर स्टार विजय को लेकर एक हैशटैग चलाया गया और वो कुछ ही मिनटों में ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. साउथ सुपर विजय की मौत की झूठी खबर फैलाई गई जिसके बाद ट्रोलर्स और फैंस के बीच डिजिटल वार छिड़ गई.
सामने आई खबर के मुताबिक ट्विटर पर #RIPactorVIJAY से एक हैशटैग चलाया गया जो कुछ ही देर में ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. जैसे ही एक्टर के फैंस ने इसे देखा तो उनका गुस्सा विजय के हेटर्स पर निकलने लगा.
पद्मभूषण रजनीकांत ऐसे बने बड़े पर्दे के सुपरस्टार, 'थलाइवा' के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड
What the hell is this guys???? Haters Na enna venumnalum pannuvingela Respect others manDon't simply trend up stupid stuffs like #RIPactorVIJAY this Our Thalapathy @actorvijay Na will live long with the love and support from us, the (#ThalapathyFans) #LongLiveVIJAY https://t.co/juMIbkHT3w
— Selestina Maria Visvasanathan (@Vselestinamaria) July 29, 2019
विजय के निधन की खबर का खडंन करते हुए एक फैन ने लिखा कि एक्टर बिलकुल सही हैं और फिट हैं. #RIPactorVIJAY के हैशटैग से अबतक 50 हजार से ज्यादा ट्वीट किए जा चुके हैं. वहीं परेशान लोग पूछ रहे हैं कि ये कौन है ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है. इस हैशटैग को बंद कीजिए.
He has won a million hearts with his ability to see good in everything and everyone #OurThalapathyIsTheBest #LongLiveVijay #IgnoreNegativity https://t.co/5Q3l1ZpNJG
— Archana Kalpathi (@archanakalpathi) July 29, 2019
बता दें कि विजय साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट स्टार में से एक हैं. विजय ने पिछले दिनों बैक टू बैक कई हिट फिल्में दी हैं. इसी बीच विजय की अपकमिंग फिल्म 'बिजिल' की भी खूब चर्चा है. इन्हीं सबसे परेशान विजय के हेटर्स ने उनकी मौत की खबर फैलाई है.