बेटे Ibrahim Ali Khan के बर्थडे पर ऐसे सजा था Saif-Kareena का घर, देखें Inside वीडियो
Advertisement
trendingNow1861540

बेटे Ibrahim Ali Khan के बर्थडे पर ऐसे सजा था Saif-Kareena का घर, देखें Inside वीडियो

5 मार्च को इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) ने अपना 20वां जन्मदिन मनाया. यह बर्थडे पार्टी सैफ (Saif Ali Khan) के बांद्रा स्थित घर पर हुई थी, जिसके कुछ फोटोज और वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. 

फोटो साभार : इंस्टाग्राम

नई दिल्ली: पांच मार्च को सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के बड़े बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्मदिन था. इस बर्थडे के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया की गलियों में तैर रहे हैं. इस बीच एक वीडियो ऐसा भी आया है जिसमें दिख रहा है कि किस तरह सैफ का घर इब्राहिम के बर्थडे पर सजा था. 

  1. 5 मार्च को था इब्राहिम का जन्मदिन
  2. सैफ के घर पर हुई थी बर्थडे पार्टी
  3. बर्थडे पार्टी का वीडियो आया सामने

इब्राहिम का जन्मदिन

पांच मार्च की रात सैफ अली खान (Saif Ali khan) के बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) का जन्मदिन सैफ के बांद्रा स्थित फॉर्च्यून हाइट्स में मनाया गया. इस खास मौके पर सैफ ने अपने घर पर एक छोटी सी पार्टी का आयोजन किया था. जिसकी इनसाइड फोटोज और वीडियोज सामने आ रहे हैं. वीडियो में आप देखेंगे कि कितने अनोखे अंदाज में सैफ का घर इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan Birthday) के बर्थडे के लिए सजा था.

ऐसा था इंटीरियर

इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) के बर्थडे डेकोरेशन के लिए अलग तरह की थीम तैयार की गई थी. रंगीन लाइटों के साथ पूरा घर सजा था, साथ ही इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan Birthday) के कई पर्सनलाइज्ड फिल्मी पोस्टर भी लगाए गए थे. घर के कई हिस्सों में अजब-गजब स्लोगन का भी इस्तेमाल किया गया था. दीवारों पर ग्राफिटी की गई थी. 

 

 

यह भी पढ़ें- International Women’s Day: हर दिल को छूने वाली हैं महिलाओं पर बनी ये फिल्में

बर्थडे पार्टी में शरीक हुए ये स्टारकिड

इस बर्थडे पार्टी में बॉलीवुड के कई स्टार किड्स चार चांद लगाने पहुंचे थे. इस लिस्ट में इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) की बहन सारा अली खान (Sara Ali Khan), शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan), सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी (Ahaan Shetty), अलाया फर्नीचरवाला (Alaya Furniturewala), अहान पांडे (Ahaan Pandey) और अंजनी धवन (Anjani Dhawan) इस पार्टी का हिस्सा बने. इब्राहिम (Ibrahim Ali Khan) की बर्थडे पार्टी देर रात तक चली. इब्राहिम अली खान के जन्मदिन के मौके पर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) भी अपने बेटे की बर्थडे पार्टी में शरीक हुए.

यह भी पढ़ें- देश छोड़कर जाने वाली थीं Kangana Ranaut, लेकिन फिर हुआ कुछ ऐसा...  

एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें 

Trending news