Jawani Jaaneman : सैफ अली खान ने एक फिर किया ओले-ओले, देखें टीजर
topStories1hindi616227

Jawani Jaaneman : सैफ अली खान ने एक फिर किया ओले-ओले, देखें टीजर

यह गाना सैफ अली खान की आने वाली फिल्म 'जवानी जानेमन' में दिखाया जाएगा.इस गाने को तनिष्क बागजी ने कंपोज किया है और यश नारवेकर ने गाया है. जबकि पुराने ओले-ओले गाने को अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी आवाज दी थी.

 

Jawani Jaaneman : सैफ अली खान ने एक फिर किया ओले-ओले, देखें टीजर

नई दिल्ली : अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) एक बार फिर ओले-ओले... से दर्शकों का दिल धड़काने जा रहे हैं. गाने का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ओले-ओले... गाना 90 के दशक में आई 'ये दिल्लगी' फिल्म का है. बॉलीवुड में शुरुआत के दौरान इस गाने से ही सैफ अली खान को लोग पहचानने लगे थे. 


लाइव टीवी

Trending news