सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के नए गाने एैथे आ की रिलीज डेट का खुलासा किया है. सलमान ने गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि शादी वाला गाना कल रिलीज होगा.
Trending Photos
मुंबई : सलमान खान की शादी का गाना जल्दी रिलीज होने वाला है. चौंकिए मत... सलमान खान शादी नहीं कर रहे बल्कि उनकी फिल्म 'भारत' में शादी पर फिल्माया गया गाना रिलीज होगा. अपनी आने वाली फिल्म 'भारत' को लेकर सलमान खान काफी चर्चा में है. फिल्म में उनके अलग-अलग लुक्स की तारीफ की जा रही है. ट्रेलर में हर एक पीरियड को बखूबी तरीके से दर्शाया गया है. इसी बीच फिल्म के गाने भी फैंस के बीच अपनी जगह बनाने में कामयाब हो रहे हैं.
सलमान खान ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म के नए गाने एैथे आ की रिलीज डेट का खुलासा किया है. सलमान ने गाने के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा कि शादी वाला गाना कल रिलीज होगा.
Video : दिलीप कुमार के फैन सलमान को कैटरीना लगती हैं सायरा बानो, रिलीज हुआ 'चाशनी' सॉन्ग
Shaadi waala gaana #AitheyAaSongOutTomorrow@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif #Tabu @bindasbhidu @DishaPatani @WhoSunilGrover @VishalDadlani @ShekharRavjiani @AkasaSing @neetimohan18 @imKamaalKhan @Irshad_Kamil @VMVMVMVMVM @nikhilnamit pic.twitter.com/pp6ORwTYas
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 8, 2019
बता दें कि कुछ दिन पहले ही फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग 'चाशनी' रिलीज किया गया था. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. सलमान-कैटरीना की जोड़ी से सजे इस गाने को लोग इस साल का रोमांटिक हिट बता रहे हैं. फिल्म 5 जून को बड़े पर्दे पर आएगी.
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
सलमान खान स्टारर फिल्म 'भारत' साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिन्दी रीमेक है. फिल्म 'ओड टू माई फादर' में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े परदे पर पेश किया गया था. फिल्म 'भारत' में भी कुछ ऐसा ही दिखाया जाएगा, जिसमें सलमान खान के किरदार के माध्यम से आजादी के बाद से लेकर अब तक का समय बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. दिशा पटानी के अलावा कैटरीना कैफ भी लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आ रही हैं.