सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों ने ही फिल्म के नए गाने को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. गाने की शरुआत सलमान खान की आवाज से होती है जिसमें वो बता रहे हैं कि इंडिया को फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार राजेश खन्ना के रूप में मिल गया था.
Trending Photos
नई दिल्ली : सलमान खान के फैन उनकी ईद रिलीज फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसी बीच फिल्म के गाने और ट्रेलर लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं. आज फिल्म का रोमांटिक सॉन्ग 'चाशनी' आउॅट कर दिया गया है. गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. सलमान-कैटरीना की जोड़ी से सजे इस गाने को लोग इस साल का रोमांटिक हिट बता रहे हैं. बता दें कि फिल्म 5 जून को बड़े पर्दे पर आएगी.
सलमान खान और कैटरीना कैफ दोनों ने ही फिल्म के नए गाने को सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है. गाने की शरुआत सलमान खान की आवाज से होती है जिसमें वो बता रहे हैं कि इंडिया को फिल्म इंडस्ट्री का पहला सुपरस्टार राजेश खन्ना के रूप में मिल गया था लेकिन वो दिलीप कुमार के दीवाने थे. फिर उनकी जिंदगी में कैटरीना सायरा बानो बनकर आईं.
Ishqe-di-chashni #ChashniSong OUT NOW - https://t.co/Itfp156SFM@Bharat_TheFilm @aliabbaszafar @atulreellife @itsBhushanKumar #KatrinaKaif @VishalDadlani @ShekharRavjiani #AbhijeetSrivastava @Irshad_Kamil @VMVMVMVMVM @nikhilnamit @ReelLifeProdn @SKFilmsOfficial @TSeries
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) May 1, 2019
ट्रेलर देख शाहरुख ने कि थी तारीफ
बॉलीवुड के किंग खान फिल्म 'भारत' के ट्रेलर को लेकर दंबग खान की खूब तारीफ कर चुके हैं. शाहरुख ने फिल्म के ट्रेलर को जबरदस्त बताते हुए लिखा था कि क्या बात है भाई बहुत खूब. सलमान फिल्म में कैटरीना और दिशा पटानी दोनों के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे. वहीं फिल्म में दर्शकों को जबरदस्त डायलॉग और एक्शन भी देखने को मिलेगा. बता दें कि फिल्म में सलमान नौजवान से लेकर 70 साल के बूढ़े कर भूमिका अदा करेंगे.
सलमान की फिल्म 'भारत' को लग सकता है झटका, ICC वर्ल्ड कप बनेगा मुसीबत
साउथ कोरियन फिल्म की है रीमेक
सलमान खान स्टारर फिल्म 'भारत' साउथ कोरियन फिल्म 'ओड टू माई फादर' का हिन्दी रीमेक है. फिल्म 'ओड टू माई फादर' में 1950 से लेकर 2014 तक के समय को एक आम नागरिक के नजरिए से बड़े परदे पर पेश किया गया था. फिल्म 'भारत' में भी कुछ ऐसा ही दिखाया जाएगा, जिसमें सलमान खान के किरदार के माध्यम से आजादी के बाद से लेकर अब तक का समय बड़े पर्दे पर दिखाया जाएगा. दिशा पटानी के अलावा कैटरीना कैफ भी लीड एक्ट्रेस के रोल में नजर आ रही हैं.