धमकियों के बीच सलमान खान ने खरीदी और हाइटेक कार, टायर से लेकर शीशे तक सब बेजोड़; जानिए इसकी कीमत
Advertisement
trendingNow12478321

धमकियों के बीच सलमान खान ने खरीदी और हाइटेक कार, टायर से लेकर शीशे तक सब बेजोड़; जानिए इसकी कीमत

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इस वक्त अपनी सुरक्षा को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच खबरें आई हैं कि एक्टर ने नई बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी है. जिसकी कीमत 2 करोड़ रुपये की है. वह टाइट सिक्योरिटी में बिग बॉस 18 की शूटिंग भी कर रहे हैं. चलिए बताते हैं अपडेट.

 

सलमान खान गाड़ी

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने सुरक्षा को देखते हुए अपने कार कलेक्शन में नई लग्जरी कार शामिल की है. जिसकी खासियत ये है कि ये बुलेटप्रूफ गाड़ी है. रिपोर्ट का दावा है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिलने वाली धमकियों के बीच सलमान खान की सुरक्षा को और भी सख्त कर दिया है. ऐसे में अब उनकी पुरानी गाड़ी को भी अपडेट कर दिया गया है. जिसकी भारी भरकम कीमत है.

दशहरे पर ही सलमान खान के जिगरी यार और नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. जिसकी जिम्मेदारी भी सलमान खान को धमकी देने वाले गैंगस्टर बाबा सिद्दीकी ने ली थी. ऐसे में एक्टर की सुरक्षा को टाइट कर दिया गया है. 

सलमान खान की नई गाड़ी और फीचर्स
'फ्री प्रेस जरनल' की रिपोर्ट का दावा है कि सलमान खान ने नई बुलेटप्रूफ गाड़ी खरीदी है. ये निसान की पट्रोल SUV खरीदी है. जिसके टॉप क्लास फीचर है जिसे सुरक्षा के मद्देनजर खास माना जाता है. ये गाड़ी बम अलर्ट जैसे फीचर से लेस होती है तो मोटे कांच हैं जिससे गोली भी आर-पार नहीं हो सकती है. प्राइवेसी के मद्देनजर इसके डार्क शेड्स होते हैं.

सलमान खान की पहले भी थी बुलेटफ्रूफ गाड़ी
सलमान खान की गाड़ी की पिछले साल भी काफी चर्चा हुई थी. वो भी निसान की ही बुलेटप्रूफ कार थी जिसका नंबर काफी खास था. दरअसल सलमान खान की पुरानी वाली गाड़ी का नंबर 2727 था जो कि एक्टर की डेट ऑफ बर्थ 27 दिसंबर 1965 से जुड़ा है.

ये है दुनिया का सबसे अमीर सितारा, जिसने बनाई करियर में सिर्फ 6 फिल्में, बन गया ₹80,000 करोड़ का मालिक

किससे है सलमान खान को खतरा
साल 1998 के काला हिरण केस के बाद से एक्टर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार धमकी मिलती रही है. बीते कुछ महीनों में ये मामला काफी गरमा गया है. कुछ समय पहले तो सलमान खान के घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग तक हुई थी.

Latest News in HindiBollywood NewsTech NewsAuto NewsCareer News और Rashifal पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

Trending news