VIDEO: 'दबंग 3' का रोमांटिक गाना 'नैना लड़े' हुआ रिलीज, सई-सलमान की जोड़ी ने जीता दिल!
Advertisement
trendingNow1606256

VIDEO: 'दबंग 3' का रोमांटिक गाना 'नैना लड़े' हुआ रिलीज, सई-सलमान की जोड़ी ने जीता दिल!

''मुन्ना बदनाम हुआ'' के बाद अब सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) का रोमांटिक सॉन्ग 'नैना लड़े' (Naina Lade) रिलीज के साथ ही धमाल मचा रहा है...

फोटो साभार: वीडियो ग्रैब

नई दिल्ली: इन दिनों बॉलीवुड के 'दबंग' सलमान खान (Salman Khan) अपने फैंस को आए दिन एक नए गाने का वीडियो तोहफे में दे रहे हैं. ऐसे में अब उनकी आगामी फिल्म 'दबंग 3' (Dabangg 3) का रोमांटिक सॉन्ग 'नैना लड़े' (Naina Lade) आज रिलीज कर दिया गया. इस गाने का ऑडियो जहां पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुका है वहीं अब इसका रोमांटिक वीडियो सामने आते ही छा गया है.

इस जबरदस्त गाने में लोगों को सलमान खान (Salman Khan) और सई मांजरेकर (Saiee Manjrekar) की जोड़ी काफी पसंद आ रही है. इस गाने में 'चुलबुल पांडे' की मासूमियत में डूबी एक प्रेम कहानी नजर आ रही है. वीडियो में सलमान अपनी उम्र से काफी छोटे नजर आ रहे हैं. उनके लुक्स वाकई चौंकाने वाले हैं. देखिए यह गाना...

इस गाने के वीडियो को चुलबुल पांडे यानी सलमान खान ने अपने सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर किया है और लिखते है,"देखिए मासूम की खुशी का सुंदर सा गाना नैना (Naina Lade Video) लड़े." यह गाना लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे चंद घंटों में ही 4 लाख से ज्यादा व्यूज हासिल हो चुके हैं. 

बता दें कि फिल्म  'दबंग 3' (Dabangg 3) प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित और सलमान खान (Salman Khan) फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर 2019 में रिलीज के लिए तैयार है.

बॉलीवुड की और खबरें पढ़ें

Trending news