टीजर रिलीज होने के बाद से ही इस गाने को सुनने के लिए लोग इंतजार में बैठे थे. वहीं गाना सामने आते ही लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: मोस्ट अवेटेड फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' का गाना 'मुन्ना बदनाम हुआ' रिलीज कर दिया गया है. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) के दीवानों को जितनी बेसब्री से उनकी फिल्म 'दबंग 3 (Dabangg 3)' का इंतजार है उससे भी कहीं ज्यादा बेकरारी उन्हें इस फिल्म के गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ (Munna Badnaam Hua)' को लेकर थी. टीजर रिलीज होने के बाद से ही इस गाने को सुनने के लिए लोग इंतजार में बैठे थे. वहीं गाना सामने आते ही लोग इसके दीवाने हुए जा रहे हैं.
इस गाने में जहां देसी म्यूजिक और बोली का जलवा है वहीं इस गाने में प्रभुदेवा और सलमान खान के डांस की जबरदस्त जुगलबंदी भी है. इससे पहले सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' के गाने 'मेरा ही जलवा' में भी प्रभुदेवा दिखाई दिए थे. वहीं इस बार भी यह जोड़ी गजब ढा रही है. देखिए यह गाना...
इस गाने 'मुन्ना बदनाम हुआ' पर सलमान खान के साथ 'लवयात्री' की ऐक्ट्रेस वरीना हुसैन नजर आ रही हैं. गाने के लास्ट हॉफ में प्रभुदेवा की जबरदस्त एंट्री होती है. लेकिन भले ही इस गाने में प्रभुदेवा जैसे डांसर नजर आ रहे हैं लेकिन इस गाने की कोरियॉग्रफी वैभवी मर्चेंट ने की है.
इस गाने को को बादशाह, कमाल खान और ममता शर्मा ने अपनी आवाज दी है. गाने में म्यूजिक साजिद वाजिद ने दिया है. वहीं, गाने के लिरिक्स को दानिश सबरी और बादशाह ने लिखा है. गाना रिलीज हुए अभी महज 13 घंटे बीते हैं और इसे अब तक 91 लाख 19 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
गौरतलब है कि फिल्म 'दबंग-3' को प्रभुदेवा ने निर्देशित किया है. इसमें किच्चा सुदीप, सोनाक्षी सिन्हा, सई मांजरेकर जैसे कलाकार अहम भूमिका में हैं. यह फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले सलमा खान, अरबाज खान तथा निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित है जो 20 दिसंबर को रिलीज होगी.